Cricket : झारखंड ने बिहार को आठ विकेट से हराया

कूच बिहार ट्रॉफी : झारखंड के तनीश और इशान ने 5-5 विकेट झटके

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:22 PM

कूच बिहार ट्रॉफी : झारखंड के तनीश और इशान ने 5-5 विकेट झटके पटना. मोइनुल-हक-स्टेडियम में खेले गये कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में शुक्रवार को झारखंड ने बिहार को आठ विकेट से हराया. बिहार ने पहली पारी में 154 और दूसरी पारी में 121 रन बनाये. झारखंड की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. इसके बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 89 रन बना कर मैच जीत लिया. मैच के तीसरे दिन बिहार ने शुक्रवार को दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और 121 रन बना कर टीम आउट हो गयी. बिहार की ओर से दूसरी पारी में आयुष राज ने 13, अनुभव सिंह ने 17, पृथ्वी राज ने 13, दीपेश गुप्ता ने 30, गौतम कुमार ने 26 रन बनाये. झारखंड की ओर से तनीष ने 46 रन देकर पांच और ईशान ओम ने 28 रन देकर पांच विकेट लिये. मैच में तनीष ने कुल 10 विकेट झटके. झारखंड को जीत के लिए 87 रन का लक्ष्य मिला़, जिसे उसने 29.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. झारखंड की ओर से कृष शर्मा 40 और विवेक कुमार 37 रन बना कर नाबाद रहे़ बिहार की ओर आदित्य राज ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version