Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में 85 नये संक्रमित, 5 जिलों में कोरोना के नहीं मिले कोई मरीज नहीं, जानें लेटेस्ट अपडेट
बुधवार को रांची में मात्र आठ नये संक्रमित मिले. बोकारो में 10, चतरा में एक, देवघर में तीन, धनबाद में चार, जमशेदपुर में 17, गढ़वा में चार, गिरिडीह में पांच, गोड्डा, खूंटी, लोहरदगा व गुमला में एक-एक, हजारीबाग में दो, जामताड़ा में तीन, कोडरमा में नौ, लातेहार में चार, साहिबगंज में चार, सिमडेगा में पांच तथा प सिंहभूम में संक्रमण के दो नये मामले सामने आये. दूसरी ओर, जमशेदपुर में 22 मरीज ठीक होकर घर चले गये. रांची में नौ मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी.
Jharkhand Coronavirus Cases Update रांची : राज्य के पांच जिले (दुमका, पाकुड़, पलामू, रामगढ़ और सरायकेला) में बुधवार को कोरोना का एक भी केस नहीं मिला. वहीं, राज्य में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई. सबसे अधिक 17 नये केस जमशेदपुर में मिले. राज्य में कुल 47,995 नये सैंपल की जांच हुई. इसमें 85 नये संक्रमित मिले. 120 लोग स्वस्थ हो गये. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 99,83,671 सैंपल की जांच हो चुकी है. इसमें 3,45,610 संक्रमित पाये गये हैं. कुल 5113 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. अभी राज्य में 914 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
रांची में मिले आठ नये संक्रमित :
बुधवार को रांची में मात्र आठ नये संक्रमित मिले. बोकारो में 10, चतरा में एक, देवघर में तीन, धनबाद में चार, जमशेदपुर में 17, गढ़वा में चार, गिरिडीह में पांच, गोड्डा, खूंटी, लोहरदगा व गुमला में एक-एक, हजारीबाग में दो, जामताड़ा में तीन, कोडरमा में नौ, लातेहार में चार, साहिबगंज में चार, सिमडेगा में पांच तथा प सिंहभूम में संक्रमण के दो नये मामले सामने आये. दूसरी ओर, जमशेदपुर में 22 मरीज ठीक होकर घर चले गये. रांची में नौ मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी.
ब्लैक फंगस के 86 संक्रमित व 64 संदिग्ध भर्ती :
राज्य में ब्लैक फंगस के 86 संक्रमित व 64 संदिग्ध का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. सबसे ज्यादा संक्रमित रांची में 31 और 24 संदिग्ध में हैं. 20 संक्रमित व तीन संदिग्ध पूर्वी सिंहभूम में हैं. राज्य में 60 संक्रमित स्वस्थ होकर घर गये हैं. जबकि 26 संक्रमितों की माैत हुई है.
Posted By : Sameer Oraon