15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में छह महीने के बाद कॉर्निया ट्रांसप्लांट शुरू, नौ को मिली रोशनी

रिम्स आइ बैंक के लाइसेंस का नवीकरण (रिन्यूअल) 16 अप्रैल को हो गया. अनुमति मिलते ही रिम्स में कॉर्निया ट्रांसप्लांट का कार्य शुरू हो गया है.

रांची (मुख्य संवाददाता). रिम्स आइ बैंक के लाइसेंस का नवीकरण (रिन्यूअल) 16 अप्रैल को हो गया. यह रिन्यूअल पांच साल के लिए यानी वर्ष 2029 तक के लिए किया गया है. अनुमति मिलते ही रिम्स में कॉर्निया ट्रांसप्लांट का कार्य शुरू हो गया है. अभी तक नौ लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया है. लाइसेंस फेल होने के कारण करीब छह महीना से रिम्स में कॉर्निया ट्रांसप्लांट का कार्य बंद था. काफी मुश्किल के बाद दोबारा आई बैंक के लाइसेंस को अनुमति दी गयी है. नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने बताया कि लाइसेंस के रिन्यू होते ही ट्रांसप्लांट शुरू किया गया है. वहीं आई बैंक के कर्मचारियों को भी कॉर्निया संग्रहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया है. इससे रिम्स के आइ बैंक को ज्यादा से ज्यादा कॉर्निया मिल पाये.

बेहतर स्वास्थ्य सेवा एक चुनौतीपूर्ण कार्य : अजय कुमार सिंह

रांची. आज बढ़ती हुई आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. केंद्र और राज्य सरकार इसे लेकर गंभीर है. आयुष्मान के साथ कई योजनाएं लागू की गयी है. कई नये मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं. हम चाहते है कि सरकारी हॉस्पिटल भी प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ मुकाबला करे. उक्त बातें स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में रविवार को भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही. मौके पर रामपाल गंगवाल के पौत्र अरिहंत जैन ने दो दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भेंट किया. शिविर का शुभारंभ अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, शांतिलाल गंगवाल, अनिल कुमार शर्मा, भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के अध्यक्ष पूरनमल जैन, मंत्री पदम कुमार छाबड़ा, गोविंद राम सरावगी द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बाकलीवाल ने किया. शिविर में कई गण्मान्य लोगों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें