23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के सक्रिय केस में फिर हुआ इजाफा, जिले में 19 नये पॉजिटिव केस

जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना के सक्रिय केस में फिर इजाफा हुआ. प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर परदेस से लौटे 19 और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई.

पूर्णिया : जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना के सक्रिय केस में फिर इजाफा हुआ. प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर परदेस से लौटे 19 और व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें से दस संक्रमित व्यक्ति जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कोरेंटिन में आवासित थे, जबकि भवानीपुर, अमौर,बीकोठी, रूपौली, कसबा, डगरूआ और केनगर में एक-एक एक व्यक्ति और धमदाहा में दो व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं. इस प्रकार से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 84 से बढ़कर 103 हो गयी है. इस बीच जिला प्रशासन ने 15 नये केस की पुष्टि की है जबकि बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने 19 मरीज की पुष्टि की है. जिले में अभी 62 सक्रिय केस हैं.

सभी पॉजिटिव केस कोरेंटिन सेंटर में आवासितरानीपतरा. पूर्णिया पूर्व में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें कविया पंचायत से एक, रामपुर पंचायत से एक, भटवारिया टोला, पोखरिया से एक, टमटम टोला माधोपाड़ा पूर्णिया से एक, रजीगंज पंचायत के वार्ड सात से एक, भोगा करियात से एक, प्रभात कॉलोनी पूर्णिया से एक, भटगामा छतिया भोगा से एक, विक्रम पट्टी से एक और हरदा से एक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये सभी पॉजिटिव मरीज अलग-अलग कोरेंटिन सेंटर में आवासित थे.

पॉजिटिव पाये जाने पर कोरेंटिन सेंटर सील अमौर. प्रखंड क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर कोरेंटिन सेंटर को सील कर दिया गया है . अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि कोरेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी कि जांच की गयी थी. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने पर उसे कोरेंटिन सेंटर में ही आइसोलेट कर दिया गया है . साथ ही रूम में रह रहे अन्य प्रवासियों का सैंपल भेजा जा रहा है. सेंटर को सील कर दिया गया है. बाहरी लोगों की आवाजाही को पूर्णता बंद कर दिया गया है. कोरेंटिन सेंटर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सेंटर में रह रहे प्रवासियों को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दे दिया गया है .साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है, एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

.कसबा में एक पॉजिटिव केस कसबा. कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सीमांचल कोरेंटिन सेंटर में लखना गांव के निवासी का सैंपल टेस्ट पूर्णिया भेजा गया जहां उसे पॉजेटिव बताया गया है. वह उत्तर प्रदेश से आया था जिसे सीधे कोरेंटिन केन्द्र भेजा गया था. उन्होंने कसबा वासियों से संयम बरतने के साथ-साथ सोशल डिस्टैंस बनाये रखने की सलाह दी है.

दिल्ली से आये थे दोनों कोरोना मरीज प्रतिनिधि।धमदाहा, धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे पूरे प्रखंड के लोग दहशत में हैं. ज्ञात हो कि अबतक पूरे प्रखंड क्षेत्र में केवल आदर्श मध्य विद्यालय सरसी में 04 कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि हुई थी लेकिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के ही सतमी स्थित संत वियानी मिशन स्कूल में बने कोरेंटिन सेंटर में दो और कोरोना मरीज मिले हैं. इसकी पुष्टि अनुमंडलीय चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ जेपी पांडेय ने की. है.

मंगलवार को दो नये कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 04 से बढ़कर 06 हो गई. अस्पताल उपाधीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के संत वियानी मिशन स्कूल में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से पहला व्यक्ति प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत अंतर्गत कुकरौन का रहने वाला है तो वहीं दूसरा संक्रमित व्यक्ति प्रखंड क्षेत्र के ठाढ़ी राजो पंचायत का रहने वाला है. श्री पांडेय ने बताया कि दोनों लोग 27 मई को दिल्ली से आयेहुए थे.

जिसे सतमी के कोरेंटिन सेंटर पर भर्ती करवाया गया था. तबियत बिगड़ने पर दोनों लोगों का 30 मई को जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. इसके बाद मंगलवार 02 मई को दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अमर कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना मरीज के मिलने की सूचना प्राप्त होते ही उक्त सेंटर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें