Coronavirus in Jharkhand : रांची में कोरोना विस्फोट,198 संक्रमित, चार दिन में ही आंकड़े हो गये 500
राज्य में कोराेना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम में हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रांची में चार दिनों में सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मिले हैं.
रांची : राज्य में कोराेना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी रांची और पूर्वी सिंहभूम में हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि रांची में चार दिनों में सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मिले हैं. इन्हें लेकर रांची में अब तक कुल 1061 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस के मामले में भी रांची सबसे आगे है. यहां फिलहाल कुल 950 एक्टिव केस हैं. विशेषज्ञों की मानें तो, रांची जिले में संक्रमितों की संख्या आनेवाले समय में तेजी से बढ़ेगी.
संक्रमितों के संपर्क में आनेवाले लोग भी संक्रमित मिल रहे हैं. कई लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में इसे काफी हद तक मास ट्रांसमिशन कहा जा सकता है. रांची में चार दिनों में कुल 32 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. 20 जुलाई को 26 व 23 जुलाई को छह कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से भी प्रतिदिन संक्रमित मिल रहे हैं. गुरुवार को चार डॉक्टर व नर्स के संक्रमित होने की पुष्टि टास्क फोर्स ने की है. रिम्स में अब तक कुल 34 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, रिम्स में करीब छह नर्स भी संक्रमित हुई हैं. बुधवार को आठ डॉक्टर संक्रमित मिले थे.
चार दिन में मिले संक्रमित
तारीख संक्रमित
20 जुलाई 71
21 जुलाई 106
22 जुलाई 125
23 जुलाई 198
-
अब राजधानी में सबसे अधिक एक्टिव केस
-
रांची में कुल संक्रमितों की संख्या 1061 और एक्टिव केस 950
-
रांची में अभी तेजी से बढ़ेगी यह संख्या – विशेषज्ञों को आशंका
कोरोना से चार की मौत, 478 पॉजिटिव : रांची : झारखंड में फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार को एक ही दिन में 478 नये पॉजिटिव मिले हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जमशेदपुर में तीन व सरायकेला में एक की मौत हो गयी. राज्य में अबतक कुल 7239 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 3254 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 3918 है.
गुरुवार को मिले संक्रमित : गुरुवार को रांची से 198, पूर्वी सिंहभूम से 90, कोडरमा से 32, रामगढ़ से 26, पलामू से 22, धनबाद से 17, हजारीबाग से 12, लोहरदगा से 10, सरायकेला से 09, पश्चिम सिंहभूम से 22, बोकारो से नौ, गिरिडीह, चतरा से छह-छह, पाकुड़, जामताड़ा,गुमला से चार-चार, गोड्डा व साहिबगंज से दो-दो, देवघर से एक संक्रमित मिले हैं.
-
मृतकों में जमशेदपुर के तीन व सरायकेला के एक
-
राज्य में कोरोना से अब तक 69 की हो चुकी है मौत
-
राज्य में अब तक कुल 7239 संक्रमित मिल चुके हैं
-
3254 स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव केस 3918 है
इटकी आरोग्यशाला में दो कर्मी पॉजिटिव, लैब बंद
इटकी यक्ष्मा आरोग्शाला के लैब में दो कर्मचारी पॉजिटिव निकल गये. इस कारण लैब बंद कर दिया गया. अब अगले तीन दिनों तक यहां जांच कार्य बंद रहेंगे. एक कर्मचारी सभी को खाना खिलाता था.
उधर धनबाद में छेड़छाड़ का आरोपी कोरोना संक्रमित मिला है. इस कारण गोविंदपुर थाना को बंद कर दिया गया है. निरसा थाना प्रभारी के भी संक्रमित होने के कारण थाना को बंद कर दिया गया है. गुरुवारको 3933 लोगों को सैंपल लिये गये. वहीं 6545 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक दो लाख 50 हजार 455 सैंपल लिये गये हैं और दो लाख 43 हजार 276 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 7179 सैंपल है.
206 मरीज स्वस्थ हुए : गढ़वा से 99, पूर्वी सिंहभूम से 29, हजारीबाग से 22, चतरा से 17, लोहरदगा से 15, रामगढ़ से 12, रांची से छह, देवघर से दो ,सरायकेला से एक और खूंटी से तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं.
मरीजों का ग्रोथ रेट 5.56 प्रतिशत : राज्य में पिछले सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 5.56 प्रतिशत हो गया है. जबकि 12.82 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. रिकवरी रेट 45.40 प्रतिशत है . मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत है.
Post by : Pritish Sahay