corona death in jharkhand : कोरोना से मरनेवालों में 76% लोग 50 से अधिक उम्र वाले

कोरोना से मरनेवालों में 76% लोग 50 से अधिक उम्र लोग

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2020 3:52 AM

रांची : राज्य में कोरोना से अब तक 876 लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवालों में 443 (76 फीसदी) लोग 51 से 70 उम्र वाले हैं. वहीं 70 से अधिक उम्र वाले 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना से मरनेवाले 95 फीसदी लोग अन्य गंभीर बीमारी जैसे- हार्ट, किडनी, डायबिटीज व बीपी के मरीज थे. कोरोना के कई गंभीर मरीजों का फेफड़ा इतना संक्रमित हो गया था कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

शून्य से 30 साल के 37 लोगों की मौत :

कोरोना वायरस ने हर आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में लिया. सबसे ज्यादा युवाओं ने कोरोना को मात दी. अस्पताल व कोविड सेंटर में इलाज करा कर युवा स्वस्थ हो गये. कोरोना वायरस से इस उम्र के सिर्फ उन्हीं लोगों की मौत हुई, जो जन्मजात बीमारी से पीड़ित थे या फिर काफी देर से इलाज के लिये अस्पताल पहुंचे. इस आयु वर्ग में शून्य से 10 साल के सिर्फ तीन बच्चों की मौत हुई. वहीं 11 से 30 साल वाले 34 लोगों की मौत हुई है. यानी इस आयु वर्ग के 4.5 फीसदी लोगों की मौत हुई है.

मरनेवालों में 19.8 फीसदी लोग 31 से 50 उम्रवाले

कोरोना से 31 से 50 साल की उम्र वाले 173 लोगों की मौत हुई है, जो कुल मौत का 19.8 फीसदी है. इस उम्र के मरनेवाले अधिकतर लोग भी पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version