झारखंड में कोरोना : एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि, 80 कोरोना संक्रमित मिले
झारखंड में शुक्रवार को कोरोन ब्लास्ट हुआ है. एक ही दिन में 80 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक मामला है. वहीं, रांची के रिम्स में एक मरीज की मौत हो गयी है.
रांची : झारखंड में शुक्रवार को कोरोन ब्लास्ट हुआ है. एक ही दिन में 80 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक मामला है. वहीं, रांची के रिम्स में एक मरीज की मौत हो गयी है. जिस शख्स की मौत हुई है, वे 70 साल के बुजुर्ग थे और रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती थे. बुजुर्ग मूल रूप से सिमडेगा के रहनेवाले थे. शुक्रवार को मिले ने मरीजों को मिला कर अब तक राज्य में कोरोना के 923 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सात की मौत हो चुकी है, जबकि 410 मरीज स्वस्थ हो कर घरों को लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 506 एक्टिव केस हैं.
शुक्रवार को मिले संक्रमितों में सिमडेगा के 30, हजारीबाग के 24, रामगढ़ के सात, लातेहार के छह, गढ़वा के छह, पूर्वी सिंहभूम के दो मरीज शामिल हैं. वहीं, धनबाद, कोडरमा, गुमला, रांची और पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.रांची आलम अस्पताल में भर्ती दो मरीज संक्रमित, एक रामगढ़ और दूसरा धनबाद का रांची के आलम अस्पताल में भर्ती दो मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से एक का रामगढ़ के चितरपुर का रहनेवाला है. जबकि, दूसरा धनबाद का है. रामगढ़ में मिले मरीज के आधार कार्ड में पता रामगढ़ चितरपुर है. जबकि, अस्पताल में उसने अपना पता बरियातू सत्तार कॉलोनी भी दिया है. दोनों को रिम्स को
विड वार्ड में भर्ती करा दिया गया है.शुक्रवार को 20 मरीज स्वस्थ हुएशुक्रवार को राज्य भर के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती 20 स्वस्थ हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. इनमें रांची से एक, बोकारो से पांच, धनबाद से एक, गिरिडीह से छह, सिमडेगा से एक, कोडरमा से दो, दुमका से दो, गुमला व सरायकेला से एक-एक मरीज शामिल हैं. दुमका में मरीज के स्वस्थ होते ही वहां अब एक भी संक्रमित नहीं हैं. अब तक राज्य में कुल 410 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
संक्रमित मिलने की दर भारत से दोगुनीझारखंड में संक्रमित मिलने की दर भारत से दोगुनी हो गयी है. भारत में जहां ग्रोथ रेट 4.58 प्रतिशत है. वहीं, झारखंड में यह दर 8.47 प्रतिशत है. भारत में 15.48 दिनों में मरीजों की संख्या डबल हो रही है, जबकि झारखंड में 8.53 दिनों में. झारखंड में रिकवरी रेट 44.46 प्रतिशत है तो भारत में 48.28 प्रतिशत है. मृत्यु दर भारत में 2.80 प्रतिशत है,
हालांकि झारखंड में यह दर केवल 0.75 प्रतिशत है. वहीं, झारखंड में सैंपल बैकलॉग 13280 हो गया है. कुल 93377 सैंपल लिये गये हैं, जिसमें 80097 सैंपल की जांच हो चुकी है. शुक्रवार को 1948 सैंपल की जांच की गयी है.
कहां कितने एक्टिव केस
रांची…18बोकारो…04हजारीबाग…59धनबाद…60गिरिडीह…03सिमडेगा…49कोडरमा…28गढ़वा…20पलामू…10पू सिंहभूम…123लातेहार…13लोहरदगा…04रामगढ़…46प सिंहभूम…13गुमला…26सरायकेला…18पाकुड़…02खूंटी…08साहेबगंज…03दुमका…00कुल… 506