कोरोना संक्रमित पिता का रांची में चल रहा इलाज, सड़क हादसे में बेटे की मौत
Jharkhand News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : कोरोना संक्रमित पिता का रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और सड़क दुघर्टना में आज गुरुवार को बेटे की मौत हो गयी. ये घटना आज सुबह 6 बजे नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह में हुई, जहां कंटेनर एवं मारुति कार की सीधी टक्कर में कार सवार फूलचंद नायक उर्फ सोमनाथ नायक (ब्राह्मण टोली तमाड़ निवासी) की मौत हो गई. फूलचंद के पिता कोरोना संक्रमित हैं. रांची में इनका इलाज चल रहा है.
Jharkhand News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : कोरोना संक्रमित पिता का रांची के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और सड़क दुघर्टना में आज गुरुवार को बेटे की मौत हो गयी. ये घटना आज सुबह 6 बजे नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह में हुई, जहां कंटेनर एवं मारुति कार की सीधी टक्कर में कार सवार फूलचंद नायक उर्फ सोमनाथ नायक (ब्राह्मण टोली तमाड़ निवासी) की मौत हो गई. फूलचंद के पिता कोरोना संक्रमित हैं. रांची में इनका इलाज चल रहा है.
रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने कोरोना संक्रमित पिता से मिलकर तमाड़ स्थित घर लौटने के दौरान ये हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार फूलचंद ने कोरोना संक्रमित पिता को तीन दिन पहले रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. पिता की देखरेख करने की वजह से वह सो नहीं पाया था. आज गुरुवार की सुबह अपनी कार (जेएच 01 एकयू 1796 ) से तमाड़ स्थित ब्राह्मण टोली लौट रहा था. लौटने के क्रम में लोवाडीह में फूलचंद को झपकी आ गई एवं कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कंटेनर ( आर जे 32 जीबी 6819) से टकरा गई.
दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं फूलचंद कार में फंसे गया. स्थानीय झामुमो नेता पप्पू सिंह समेत अन्य लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी एवं फूलचंद को कार से बाहर निकाला गया. पीसीआर की सहायता से फूलचंद को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार फूलचंद के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं. रांची में कोरोना संक्रमित पिता से मिलकर घर रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Guru Swarup Mishra