अनशन पर कोरोना संक्रमित साधु, कमरे में अपने को कर लिया था बंद, पुलिस पहुंची तो ऐसा था नजारा

कोविड-19 अस्पताल (रिम्स) में भर्ती कोरोना संक्रमित 78 वर्षीय साधु अनशन पर है. वह खाना व कोई तरल पदार्थ भी नहीं ले रहे है. ऐसे में उनकी स्थिति बिगड़ रही है. बाद में बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा व उनका बॉडीगार्ड अजीत रिम्स पहुंचे और पीपीई किट पहन कर साधु को बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2020 7:09 AM

रांची : कोविड-19 अस्पताल (रिम्स) में भर्ती कोरोना संक्रमित 78 वर्षीय साधु अनशन पर है. वह खाना व कोई तरल पदार्थ भी नहीं ले रहे है. ऐसे में उनकी स्थिति बिगड़ रही है. बाद में बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा व उनका बॉडीगार्ड अजीत रिम्स पहुंचे और पीपीई किट पहन कर साधु को बाहर निकाला. बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि सोमवार से ही साधु अपने को कमरे में बंद कर लिया.

डॉक्टर व नर्स द्वारा कमरा को खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कमरा नहीं खुला. उन्हें लगा कि उसने सुसाइड कर लिया है. डॉक्टरों ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को दी. पुलिस को बुलाया गया. बरियातू थाना प्रभारी व उनका बॉडीगार्ड के काफी प्रयास के बाद साधु ने दरवाजा खोला. खाना नहीं खा रहा है साधुसाधु का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि वह खाना नहीं खा रहे हैं, इसलिए दवा भी नहीं दी जा रही है.

रिम्स प्रबंधन व टॉस्क फोर्स को साधु के रवैया व उनके स्वास्थ्य की जानकारी करा दी गयी है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर यही हाल रहा तो साधु का इलाज करने में मुश्किल होगा. साधु कोरोना संक्रमित है और उनकी उम्र भी बहुत अधिक है, इसलिए स्वास्थ्य बिगड़ा तो कुछ भी हो सकता है. प्रबंधन ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को दी है.

Next Article

Exit mobile version