कोरोना संक्रमित चोर एंबुलेंस से फरार, रांची ले जाने के दौरान गड़ीखाना चौक से हुआ गायब
Jharkhand news, Hazaribag news : हजारीबाग सदर थाना और कोर्रा थाना को सील, 29 पुलिस पदाधिकारी और जवान को संक्रमित कराने वाला चोर एक बार फिर फरार हो गया है. गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को कोरोना संक्रमित चोर को एंबुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था. रांची जाने के क्रम में वाहन से फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, गड़ीखाना चौक के पास वाहन धीमा होने के दौरान वह कूदकर फरार हुआ है. इसके पहले भी 2 बार फरार हुआ था और पकड़ा भी गया था.
Jharkhand news, Hazaribag news : हजारीबाग : हजारीबाग सदर थाना और कोर्रा थाना को सील, 29 पुलिस पदाधिकारी और जवान को संक्रमित कराने वाला चोर एक बार फिर फरार हो गया है. गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को कोरोना संक्रमित चोर को एंबुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था. रांची जाने के क्रम में वाहन से फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, गड़ीखाना चौक के पास वाहन धीमा होने के दौरान वह कूदकर फरार हुआ है. इसके पहले भी 2 बार फरार हुआ था और पकड़ा भी गया था.
कोरोना संक्रमित चोर 2 बार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड से फरार हो चुका है. 7 जुलाई को उसे सारले विकास नगर में 150 किराना दुकान से चोरी करते पकड़ा गया था. कोर्रा और सदर थाना में हाजत में रखा गया. इसके बाद कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया. जांच में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से भी 2 बार फरार हुआ. दोनों बार पकड़ कर फिर से इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया.
Also Read: पोड़ैयाहाट- गोड्डा रेल लाइन का काम शुरू, 1800 प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
नशे का आदि है कोरोना संक्रमित
चोरी के पीछे 26 वर्षीय युवक कोरेक्स का नशा करता है. कोरेक्स पीने के लिए 2 बार अस्पताल से भागा है. इन दिनों हजारीबाग शहर और आसपास के मोहल्लों में कोरेक्स पीने वाले युवकों की संख्या काफी बढ़ गयी है. शहर के पेलावल, रोमीखिर गांव, डॉक्टर जाकिर हुसैन रोड, सुभाष मार्ग, ग्वालटोली, कुरैशी मोहल्ला, सरदार रोड में सबसे अधिक कोरेक्स पीने वाले लोग देखे जा रहे हैं.
चोर को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू
सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने कहा कि रांची ले जाने के क्रम में भागे आरोपी कोरोना मरीज है. पुलिस मेडिकल टीम के साथ फरार कोरोना मरीज को तलाश कर रही है.
Posted By : Samir ranjan.