एक मई के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर हुई दोगुनी
झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार बढ़ गयी है. खासकर एक मई के बाद से. एक मई के पहले राज्य में कुल 110 मरीज थे. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. हिंदपीढ़ी की एक मलेशियाई महिला पॉजिटिव मिली थी.
रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार बढ़ गयी है. खासकर एक मई के बाद से. एक मई के पहले राज्य में कुल 110 मरीज थे. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. हिंदपीढ़ी की एक मलेशियाई महिला पॉजिटिव मिली थी. इस दौरान 31 मार्च से 30 अप्रैल तक राज्य में औसतन 3.54 मरीज रोज मिल रहे थे. पर एक मई के बाद से प्रवासियों का झारखंड में आगमन शुरू हो गया. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज की गयी.
14 मई तक झारखंड में कुल 203 संक्रमित मिल चुके हैं. यानी एक मई से लेकर 14 मई तक 93 संक्रमित मिले. औसतन प्रतिदिन 6.64 की दर से मरीज मिल रहे हैं, जो 30 अप्रैल के पहले की दर से लगभग दोगुनी है. 14 मई तक मिले 93 संक्रमितों में 71 प्रवासी हैं, जो किसी दूसरे राज्य से झारखंड आये हैं और जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें मजदूर भी हैं और अन्य लोग भी. डबलिंग रेट 28 दिन से घटकर 11.3 दिन हो गयाझारखंड में 30 अप्रैल तक कोरना मरीजों के डबलिंग होने की दर 28 दिन थी, जो अब घटकर 11.3 दिन हो गयी है. एनएचएम के एमडी डॉ शैलेश चौरसिया ने बताया कि डबलिंग होने या मरीजों के मिलने की दर हर दिन बदलती रहती है.
15 मई को शाम चार बजे तक डबलिंग होने की दर 11.3 दिन है. पर रात या अगले दिन फिर दर बदल जायेगी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह की रिपोर्ट के आधार पर दर का औसतन निर्धारित किया जाता है. ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ीझारखंड में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ी है. झारखंड के 203 मरीजों में 87 मरीज ठीक हो चुके हैं. यानी एक्टिव केस 15 मई शाम चार बजे तक 113 ही हैं. रांची की ही बात करें तो रांची में अबतक 102 मिल चुके हैं. इनमें 61 मरीज ठीक हो चुके हैं. दो की मौत हो चुकी है. यानी रांची में एक्टिव केस 39 ही हैं.
एक मई से कब कितने केस मिले
दिनांक-नये केस-कुल संख्या
-
01 मई- 04-113
-
05 मई -08-125
-
06 मई -02-127
-
07 मई -05-132
-
08 मई -22-154
-
09 मई -02-156
-
10 मई-04-160
-
11 मई-02-162
-
12 मई-11-173
-
13 मई-08-181
-
14 मई-22-203
गढ़वा में चार, हजारीबाग तीन और धनबाद में एक पॉजिटिव झारखंड में आठ नये कोरोना संक्रमित मिले, कुल 211 हुई संख्या गढ़वा, हजारीबाग और धनबाद के कुल छह संक्रमित प्रवासी हैं, हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं.
हजारीबाग में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले ही हुआ है दोनों का प्रसव
रांची झारखंड में शुक्रवार को आठ नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें चार गढ़वा के, तीन हजारीबाग और एक धनबाद का है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 211 हो गयी है. बताया गया कि गढ़वा में मिले चारों संक्रमित हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं. इन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चार संक्रमितों में दो मेराल प्रखंड के बाना गांव के रहनेवाले हैं. जबकि, एक मझियांव प्रखंड और एक गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव का रहनेवाला है.
उधर, हजारीबाग में मिले तीन संक्रमितों में दो महिलाएं हैं. कटकमसांडी प्रखंड की रहनेवाली इन दोनों महिलाओं का प्रसव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हुआ है. उसी दौरान उनका सैंपल लिया गया था. हालांकि, दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. दोनों महिलाओं ने संवाददाता से बात भी की और कहा वे स्वस्थ हैं, पता नहीं कैसे कोरोना कहा जा रहा है. हजारीबाग में मिला तीसरा व्यक्ति बरकट्ठा प्रखंड का है. 48 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले दिनों मुंबई से लौटा है. वहीं, धनबाद में मिला 31 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित भी प्रवासी है.
धनबाद के कपूरिया का रहनेवाला यह व्यक्ति 11 मई को ट्रेन से धनबाद आया था. इसे पीएमसीएच के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां जांच में वह संक्रमित पाया गया. राज्य में कुल एक्टिव केस 124झारखंड 31 मार्च से लेकर अबतक 211 केस मिल चुके हैं. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े के अनुसार, 87 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. यानी इस तरह राज्य में कोरोना के कुल 124 एक्टिव केस रह गये हैं.
राज्य में कोरोना की स्थिति
जिला-पॉजिटिव-मौत-स्वस्थ
-
रांची-102-02-61
-
बोकारो-10-01-09
-
हजारीबाग-20-00-03
-
धनबाद-05-00-02
-
गिरिडीह-10-00-01
-
कोडरमा-06-00-01
-
सिमडेगा-02-00-02
-
देवघर-04-00-02
-
गढ़वा-27-00-03
-
पलामू-15-00-03
-
जामताड़ा-02-00-00
-
गोड्डा-01-00-00
-
दुमका-02-00-00
-
पूर्वी सिंहभूम-03-00-00
-
लातेहार-01-00-00
-
चतरा-01-00-00
-
कुल-211-03-87