झारखंड के 24 में से 23 जिलों में फैला कोरोना का संक्रमण
झारखंड में एक दिन में 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची के सिल्ली प्रखंड में 10, गढ़वा में दो, रामगढ़ में दो, लातेहार में पांच, सिमडेगा में तीन, बोकारो में दो, पलामू, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 405 संक्रमित मिल चुके हैं.
रांची : झारखंड में एक दिन में 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें रांची के सिल्ली प्रखंड में 10, गढ़वा में दो, रामगढ़ में दो, लातेहार में पांच, सिमडेगा में तीन, बोकारो में दो, पलामू, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 405 संक्रमित मिल चुके हैं. अब तक चार की मौत हो चुकी है और 148 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय एक्टिव केस 255 हो गये हैं.
झारखंड में अब तक ग्रीन जोन में शामिल खूंटी जिला भी अब अॉरेंज जोन में आ गया है. यहां से एक पॉजिटिव मिला है. इसके साथ ही झारखंड के 23 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मिले चुके हैं. केवल साहिबगंज जिला ही संक्रमण से बचा है. वहीं, रांची जिले के सिल्ली प्रखंड में सोमवार को 10 संक्रमित मिले हैं. इस तरह रांची जिले में अब तक 125 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि 100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
रांची में इस समय एक्टिव 23 हो गये हैं. जमशेदपुर के चाकुलिया में एक संक्रमित मिला है. वह 15 मई को मुंबई से लौटा है और कोरेंटिन में था. रामगढ़ में मिले दो संक्रमित में एक दुलमी और दूसरा मांडू प्रखंड का है. दोनों ही महाराष्ट्र से आये हैं. गढ़वा में मिले दो संक्रमित भी महाराष्ट्र से आये हैं. बोकारो में दो संक्रमित भी प्रवासी हैं. इसी तरह सोमवार को सिमडेगा में तीन और लातेहार में भी तीन संक्रमित प्रवासी बताये जा रहे हैं.
कहां कितने एक्टिव केस
-
रांची-23
-
बोकारो-07
-
हजारीबाग-42
-
धनबाद-08
-
गिरिडीह-13
-
सिमडेगा-08
-
कोडरमा-27
-
गढ़वा-49
-
पू. सिंहभूम-25
-
प. सिंहभूम-07
-
सरायकेला-04
-
लातेहार-09
-
लोहरदगा-02
-
रामगढ़-11
-
गुमला-11
-
चतरा-01
-
पाकुड़-04
-
पलामू-01
-
खूंटी-01