रातू में 368 लोगों की कोरोना जांच में 14 पॉजिटिव निकला

प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित रैपिड एंटीजेन टेस्ट में 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2020 11:13 PM

रातू : प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित रैपिड एंटीजेन टेस्ट में 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है. इसमें दो प्रखंडकर्मी, एक सहिया, तीन छोटी बच्ची शामिल हैं. वहीं अन्य लोग झिरी, कमड़े, जामुनटोली, मुरगू, दलादिली, सरना नगर, संजय कॉलोनी के हैं.

सभी को होम कोरेंटिन किया गया है. क्षेत्र में गुरुवार को सैनिटाइज किया जायेगा. वहीं प्रखंड कार्यालय को सैनिटाइज कर तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

जबकि थाना में पदस्थापित एक पीएसआइ का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है. उन्हें बुधवार को विस्थापित कंट्रोल रूम जगरनाथपुर ले जाया गया.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version