Corona Outbreak in Ranchi : कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस रांची में, राज्य के एक्टिव केस का 26.46 फीसदी हिस्सा अकेले रांची में
जांच की गति बढ़ने के साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमिताें की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची में हैं.
राजीव पांडेय, रांची : जांच की गति बढ़ने के साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमिताें की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची में हैं. एक सितंबर रात 10:00 बजे तक राज्य में कोरोना के कुल 15,256 एक्टिव केस थे. इनमें से 4,036 अकेले रांची के थे. यानी राज्य के कुल एक्टिव केस का 26.46 फीसदी रांची में है.
दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां कोरोना के कुल 2,688 एक्टिव केस हैं. यह राज्य के कुल एक्टिव केस का 17.62 फीसदी है. मंगलवार को रांची में टेस्ट ड्राइव अभियान चलाया गया. 8943 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें आरटीपीसीआर से 1822, ट्रूनेट से 178 और रैपिड एंटीज किट से 6943 सैंपलों की जांच की गयी. जांच में 951 लोग संक्रमित िमले. 60 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया.
चार दिन में रांची के आंकड़े
कुल जांच 8943
पॉजिटिव 951
कुल जांच 1144
पॉजिटिव 292
एक्टिव केस 4036
एक सितंबर 1084
कुल जांच 248
पॉजिटिव 2972
Post by : Prirtish Sahay