कोरोना की भेंट चढ़ गये हत्याकांड के दो केस

कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण हत्याकांड के दो केस दब कर रह गये. पहला मामला छह फरवरी को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज के रोड नंबर-एक में रहनेवाले फाइनांस मैनेजर मुकेश जालान से जुड़ा है तो दूसरा मामला मोरहाबादी के पार्क प्राइम होटल के समीप भाजपा नेता सह सीसीएल कर्मी प्रेम सागर मुंडा की गोली मारकर हत्या का है. दोनों मामले में जांच के लिए एसआइटी का भी गठन हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 6:23 AM

रांची : कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण हत्याकांड के दो केस दब कर रह गये. पहला मामला छह फरवरी को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज के रोड नंबर-एक में रहनेवाले फाइनांस मैनेजर मुकेश जालान से जुड़ा है तो दूसरा मामला मोरहाबादी के पार्क प्राइम होटल के समीप भाजपा नेता सह सीसीएल कर्मी प्रेम सागर मुंडा की गोली मारकर हत्या का है. दोनों मामले में जांच के लिए एसआइटी का भी गठन हुआ था.

राजधानी के लिए दोनों मामले काफी महत्वपूर्ण और चर्चित हैं. लेकिन कोरोना ने पुलिस को बैकफुट पर ला दिया. कारण है कि 31 मार्च को राज्य में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी में तबलीगी जमात की विदेशी महिला पायी गयी थी. उसके बाद से राजधानी की पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में लग गयी. इस प्रकार दोनों हत्याकांड की जांच पूरी नहीं हो सकी. एसआइटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना से लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है. हालांकि अनुसंधान पूर्ण रूप से रूका नहीं हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण काफी प्रभावित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version