झारखंड में कोरोना का नया वैरिएंट ‘सेंटोरस’ ने पसारा पैर, वैक्सीनेशन है एकमात्र विकल्प

झारखंड में नये वैरिएंट 'सेंटोरस' का खतरा बढ़ा, लेकिन वायरस के फैलाव को लेकर लोग चिंतित नहीं हैं. बचाव का एकमात्र विकल्प वैक्सीनेशन है. इसके बावजूद लोगों में वैक्सीनेशन काे लेकर उत्साह नहीं दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 5:39 AM

Jharkhand News: झारखंड में कोरोना के नये वैरिएंट ‘सेंटोरस’ ने अपना पैर पसार लिया है और बचाव का एक ही विकल्प टीकाकरण है, लेकिन लोगों में टीका काे लेकर उत्साह कम दिख रहा है. यह तब है जब राज्य में टीका की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है.

18 प्लस का 36.34 लाख और बच्चों का 13.83 लाख डोज उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने, तो राज्य में 18 प्लस के लिए 36,34,420 डोज उपलब्ध है. कोविशिल्ड का 34,39,360 डोज और कोवैक्सीन का 1,95,060 डोज उपलब्ध है. वहीं, बच्चों को लगाया जाने वाला टीका कोर्बीवैक्स का स्टॉक भी 13,83,080 है. टीकाकरण में रुचि नहीं दिखाने के कारण 18 प्लस के 25 फीसदी लोगों ने अभी तक टीका का दूसरा डोज नहीं लिया है. राज्य में 18 प्लस के 1,57,84,199 (75%) लाेगों ने दूसरा डोज लिया है, जबकि 2,12,49,965 का लक्ष्य निर्धारित है. इसमें कई लोगों के टीका लेने का निर्धारित समय पार कर गया है.

वैक्सीनेशन ही है सुरक्षित उपाय

इधर,15 से 17 साल के 23,98,000 किशोरों में 15,22,167 को पहला डोज (63%) और 9,32,498 ने दूसरा डोज (39%) लिया है. वहीं, बच्चों के टीका कोर्बीवैक्स का स्टॉक भी 13,83,080 है, लेकिन उनमें भी उत्साह नहीं है. राज्य में 12 से 14 साल के 15,94,000 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक 9,71,890 ने पहला डोज (61%) और 4,56,034 ने दूसरा डोज (29%) टीका लिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के नये वैरिएंट को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि कोमर्बिडिटी डिजीज (कई बीमारी से पीड़ित) वाले कई मरीजों के लिए यह जानलेवा हो सकता है. ऐसे में टीका लेकर अपने को सुरक्षित रखा जा सकता है.

Also Read: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज का अवधि विस्तार नहीं करने पर खुशी, रांची में निकला विजय जुलूस

हर दस्तक अभियान के 60 दिन में 17.34 लाख का टीकाकरण

राज्य में टीकाकरण अभियान फेज-टू में तेजी लाने के लिए एक जून 2022 को शुरू किया गया था. वहीं, 15 जुलाई से कोविड टीकाकरण का अमृत महोत्सव भी शुरू किया गया. इन दोनों अभियान के तहत अभी तक 17,34,639 लोगों को टीका लगाया गया है. 60 दिन के इस अभियान में 3,62,984 को पहला और 7,24,735 को दूसरा डोज का टीका लगा. वहीं, 6,46,920 को प्रीकॉशन डोज का टीका दिया गया.

राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता

कोविशिल्ड वैक्सीन की उपलब्धता (डोज) : 34,39,360
कोवैक्सीन की उपलब्धता (डोज) : 1,95,060
कोर्बीवैक्सीन की उपलब्धता (डोज) : 13,83,080

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version