Corona Outbreak in Jharkhand : झारखंड में कोरोना से छह की मौत, 239 संक्रमित मिले

राज्य में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 44 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को 239 नये संक्रमित मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 4:38 AM
an image

रांची : राज्य में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को राज्य में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 44 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरुवार को 239 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 4815 संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि 2513 मरीज स्वस्थ हो चुके है. इस समय एक्टिव केस 2263 है. गुरुवार को रिम्स में तीन संक्रमितों की मौत हुई. वहीं गोड्डा में एक, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) व चाईबासा (प सिंहभूम) में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी. रिम्स में मरनेवालों में रांची की रहनेवाली 51 वर्षीया महिला भी शामिल है. वह मधुमेह रोग से पीड़ित थी. वहीं गुमला के रहनेवाले 65 वर्षीय बुजुर्ग व गिरिडीह की रहनेवाली वृद्धा की भी मौत हो गयी. दोनों वेंटिलेटर पर थे.

रांची से मिले 41 नये संक्रमित

गुरुवार को रांची से 41 संक्रमित मिले हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम से 39, गढ़वा से 32, कोडरमा से 27, हजारीबाग से 26, धनबाद से 13, चतरा व सिमडेगा से 10-10, पलामू से नौ, गिरिडीह से सात, गुमला, पाकुड़ ,लोहरदगा से पांच-पांच, जामताड़ा व गोड्डा से तीन-तीन, दुमका से दो व प. सिंहभूम, खूंटी से एक-एक संक्रमित मिले.

रांची में थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा संक्रमण

रांची में थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक संक्रमण पहुंच गया है. रांची जिले में तीन थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें लालपुर, सदर व गोंदा के थाना प्रभारी तथा खेल गांव थाना का एक पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है़ं पुलिस मुख्यालय में आइजी का एक रीडर भी संक्रमित मिला है. गौरतलब है कि अबतक रांची में कुल 39 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है़ं

विभिन्न अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है़ इधर सीसीएल दरभंगा हाउस के दो अधिकारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस कारण मुख्यालय को सैनिटाइज करने के लिए बंद किया गया है. पंचायती राज विभाग में भी एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है. विभाग को बंद कर दिया गया है. वहीं बाघमारा में बीसीसीएल के जीएम उनकी पत्नी व बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

28 मरीज स्वस्थ हुए

गुरुवार को 28 मरीज स्वस्थ हुए. इनमें चतरा से एक, देवघर से दो, पूर्वी सिंहभूम से 18,हजारीबाग से एक, रामगढ़, सरायकेला और प. सिंहभूम से दो-दो मरीज स्वस्थ हुए हैं.

6866 सैंपल की हुई जांच

गुुरुवार को 7435 सैंपल लिये गये. जिसमें 6866 सैंपल की जांच की गयी है. इसके साथ ही राज्य में दो लाख 16 हजार 276 सैंपल लिये गये हैं और दो लाख तीन हजार 279 सैंपल की जांच हो गयी है. इस समय बैकलॉग में 12997 सैंपल बचे हुए हैं.

देश में 10 लाख पार संक्रमित

नयी दिल्ली. भारत में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 32,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. इसी के साथ गुरुवार रात संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पार हो गयी. मौत का आंकड़ा भी 25000 के ऊपर निकल गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में और 666 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,595 हो गया है.

एक दिन में संक्रमण के 32,510 मामले सामने आये हैं. इनमें से करीब 80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार से आये हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 10,02,679 हो गयी है. इनमें से 6,35,244 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,41,450 का इलाज चल रहा है. अभी तक करीब 63.3 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में चिकित्साधीन मरीजों में से 48.15 प्रतिशत सिर्फ दो राज्यों- महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं. वहीं 84.62 प्रतिशत 10 राज्यों से हैं.

Post by : Pritish sahay

Exit mobile version