Corona Outbreak : रांची में सात और पॉजिटिव मिले, इनमें छह हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के, एक बेड़ो का रहनेवाला

रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को यहां सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से छह रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी के हैं, वहीं एक बेड़ो के केसा गांव का है.

By Pritish Sahay | April 24, 2020 5:00 AM

रांची : रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को यहां सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से छह रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी के हैं, वहीं एक बेड़ो के केसा गांव का है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. सात नये मरीजों के मिलने से रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गयी है, जबकि पूरे राज्य में यह संख्या 56 पर पहुंच गयी है. कोरोना की वजह से राज्य में अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

हालांकि, आठ मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इस तहर राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 45 हो गयी है. हिंदपीढ़ी में मिले छह संक्रमितों में दो युवतियां और चार पुरुष हैं. इनमें से 19 वर्षीय व 24 वर्षीय युवतियां और 34 वर्षीय और 74 वर्षीय पुरुष लाह फैक्ट्री रोड के रहनेवाले हैं. वहीं दो अन्य 26 वर्षीय और 30 वर्षीय पुरुष ग्वाला टोली के रहनेवाले हैं. सभी को गुरुवार शाम रिम्स में भर्ती करा दिया गया है.

उधर, बेड़ो से मिला चौथा कोरोना संक्रमित मरीज 35 वर्षीय पुरुष है, जो राजधानी रांची के पीपी कंपाउंड में किराये के मकान में रहता है और हिंदपीढ़ी के एक किराना दुकान में काम करता है. साथ ही बगल में सब्जी बेचता है.छिपते-छिपाते बेड़ो पहुंचा था संक्रमित मरीजबेड़ो से मिला यहां का दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज लॉकडाउन के दौरान पूरे परिवार के साथ बेड़ो स्थित अपने केसो गांव पहुंच गया था.

इस दौरान हिंदपीढ़ी में लगातार केस मिल रहे थे. किसी ने बेड़ो थाने में खबर कर दी कि यह व्यक्ति हिंदपीढ़ी से आया है. बीडीओ ने 18 अप्रैल को इस व्यक्ति को पूरे परिवार को खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन भेज दिया था. जबकि उस व्यक्ति को रिम्स के ही अाइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

कहां कितने केस

जिला पॉजिटिव मौत स्वस्थ

रांची 35 02 05

बोकारो 10 01 00

हजारीबाग 03 00 02

सिमडेगा 02 00 01

धनबाद 02 00 00

गिरिडीह 02 00 00

देवघर 01 00 00

गढ़वा 01 00 00

कुल 56 03 08

Next Article

Exit mobile version