ऑपरेशन के बाद निकला कोरोना पॉजिटिव

ऑपरेशन के बाद निकला कोरोना पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2020 5:29 AM

रांची : शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी, लेकिन घर पहुंचते ही उसकी जांच रिपोर्ट आ गयी. इसकी सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने जिस अॉपरेशन थियेटर में ऑपरेशन हुआ था तथा जिस वार्ड में मरीज भर्ती था, दोनों को सील कर दिया है.

इसके अलावा ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर खुद कोरेंटिन हो गये है. वहीं मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरेेंटिन किया जायेगा. उधर कांके के चुड़ी टोली का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. उसे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. इसके अलावा शहर के एक व्यवसायी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, जिनको रिम्स में भर्ती कराया गया है.

एक सप्ताह बाद लिया जायेगा मंत्री का सैंपल : काेरोना पॉजिटिव पाये गये राज्य के एक मंत्री का अब एक सप्ताह बाद सैंपल लिया जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चिकित्सक आगे के उनके इलाज तथा अस्पताल में भर्ती रखने पर निर्णय लेंगे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version