कोरोना पॉजिटिव बाबूलाल मरांडी का दुमका दौरा टला, सीएम हेमंत सोरेन ने की स्वस्थ होने की कामना

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका आज से दुमका दौरा टाल दिया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 10:23 AM

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका आज से दुमका दौरा टाल दिया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

दिल्ली से रांची लौटे भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने संपर्क में आये लोगों से आग्रह किया है कि हाल के दिनों में उनके संपर्क में आये लोग कोरोना की जांच जरूर करा लें.

दिल्ली से रांची पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी को कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखे. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच करायी. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि संपर्क में आये लोग कोरोना की जांच करा लें. वे जल्द स्वस्थ होकर जनसेवा में जुट जायेंगे.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि हाल के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आये हैं, वे अपनी कोरोना जांच जरूर करा लें. वे जल्द स्वस्थ होंगे और जनसेवा का कार्य करेंगे. कोरोना संक्रमित होने के कारण आज से इनके दुमका दौरे को फिलहाल टाल दिया गया है. आपको बता दें कि आज से इन्हें दुमका दौरे पर जाना था.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि उन्हें बाबूलाल मरांडी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है. वे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version