रांची : मंगलवार को हजारीबाग और खलारी में चोरी के दो आरोपी युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही तीन थाना को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पिपरवार में डीजल चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक कोरोना पॉजिटिव मिला. इसके बाद प्रशासन ने खलारी थाना को सील कर पुलिसकर्मियों को थाना में ही कोरेंटिन कर दिया है.
जानकारी के अनुसार पांच जुलाई को राय कोलियरी में डीजल चोरी करने के आरोप में राय बस्ती के एक युवक की स्थानीय लोगों ने जम कर पिटाई कर खलारी पुलिस को सौंप दिया था.
सोमवार को उसे रांची जेल भेजा गया, जहां मेडिकल जांच के दौरान युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस कारण जेल प्रशासन ने युवक को रखने से मना कर दिया. युवक फिर से पुलिस कस्टडी में है. बताया जाता है कि युवक अपने पिता के साथ एक महीना पहले हैदराबाद से लौटा था.
प्रशासन के निर्देश पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में वह 14 दिनों तक कोरेंटिन में भी रहा था. दूसरी ओर हजारीबाग में कोर्रा व सदर थाना को भी सील कर 100 पुलिसकर्मियों को कोरेंटिन कर दिया गया है. हजारीबाग के सदर थाना के हाजत में बंद कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
बताया गया कि एक युवक को सारले में एक गुमटी में चोरी करने के आरोप में लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी धुनाई करने के बाद कोर्रा पुलिस को हवाले कर दिया था. कोर्रा पुलिस युवक को थाना में पांच जुलाई की शाम तक रखा. इसके बाद रात हो जाने के कारण उसे सदर थाना के हाजत में बंद किया था. युवक की जांच की गयी तो वह पॉजिटिव पाया गया और अब दोनों थाना को सील कर दिया गया है.
कोरोना को लेकर एसडीओ कोर्ट को बंद रखने का फैसला
रांची. राजधानी में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए एसडीओ कोर्ट को तत्काल बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया. सिविल कोर्ट के वकीलों को भी सूचित कर दिया गया है. बता दें कि एसडीओ कोर्ट में सिविल, जमीन व रेवेन्यू से संबंधित कई मुकदमों की सुनवाई होती है.
कार्यालय को किया गया सैनिटाइज : समाहरणालय के बी ब्लॉक ट्रेजरी में कार्यरत एक कर्मचारी साेमवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद मंगलवार को कुछ देर के लिए इस कार्यालय को बंद कर इसे सैनिटाइज किया गया.
Post by : Pritish Sahay