झारखंड : चार माह बाद रांची में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, रिम्स में चल रहा इलाज

झारखंड में चार महीने के बाद कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. दरअसल, मरीज राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2023 10:32 AM
an image

झारखंड में चार महीने के बाद कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. संक्रमित मरीज धुर्वा थाना क्षेत्र के रहनेवाले 69 वर्षीय वृद्ध हैं. उन्हें आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है. चिकित्सकों ने बताया कि बुखार और सर्दी-खांसी के बाद ऑक्सीजन सेचुरेशन में उतार-चढ़ाव होने पर मरीज की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मरीज का मेडिसिन विभाग में डॉ अजीत कुमार डुंगडुंग की देखरेख में इलाज चल रहा है.

ज्ञात हो कि 15 मई को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की अंतिम रिपोर्ट जारी की थी. उसके बाद डॉक्टरों ने भी कोरोना की जांच करानी बंद कर दी थी. वहीं, जांच घरों में कोरोना का सैंपल भी जांच के लिए आना बंद हो गया था.

Also Read: झारखंड : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मां का निधन, कोयलांचल क्षेत्र में शोक की लहर

Exit mobile version