कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जांच रिपोर्ट मरने के बाद निगेटिव

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जांच रिपोर्ट मरने के बाद निगेटिव

By Pritish Sahay | July 28, 2020 3:01 AM

रांची/ गिद्दी : हजारीबाग जिले के गिद्दी प्रखंड के डाड़ी गांव निवासी टिकेंद्र राम जब जीवित थे, तो वे कोरोना पॉजिटिव थे. वहीं मरने के 24 घंटे के बाद ही राज अस्पताल रांची उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव बता रहा है. टिकेंद्र राम की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने दो लाख 19 हजार रुपये का बिल नहीं दिया है.

लिहाजा अस्पताल प्रबंधन ने हिंदपीढ़ी थाना में बकाया पैसा नहीं देने की बात कहते हुए आवेदन दिया है़ इधर, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है़ चूंकि रिपोर्ट निगेटिव है और मामला पुलिस के पास पहुंचा है, इसलिए पोस्टमार्टम जरूरी है़ साथ ही जब से टिकेंद्र राम भर्ती हुए थे, उस समय से लेकर उनकी मौत तक पूरे मामले की छानबीन की जायेगी़ अस्पताल प्रबंधन ने जो कुछ लिख कर दिया है, उसकी भी जांच होगी़ बकाया पैसे के लिए शव को रोका नहीं जा सकता है़

क्या है मामला : टिकेंद्र राम को दो जुलाई को राज अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक-दो दिन उनका इलाज रिम्स में भी हुआ था. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें पुन: राज अस्पताल में भर्ती किया गया. 15 जुलाई को उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये. इस बीच शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरने के उपरांत उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. डाड़ी गांव के लोग व उनके परिजनों का कहना है कि जब वे जीवित थे, तो कोरोना पॉजिटिव थे. मरने के 24 घंटों के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव कैसे आ गयी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version