Loading election data...

कोरोना को हरा घर पहुंचा, तो गांव में पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

प्रखंड के पहले 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उनकी घर वापसी हुई. इस दौरान करांजी गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर उनका स्वागत किया.

By Pritish Sahay | May 4, 2020 3:19 AM

बेड़ो : प्रखंड के पहले 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उनकी घर वापसी हुई. इस दौरान करांजी गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर उनका स्वागत किया. रंगीन कारपेट भी बिछाया गया. इस दौरान लोग सामाजिक दूरी बनाकर सड़क की दोनों ओर फूल लेकर खड़े थे. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के पहले पाॅजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से हम लोग काफी खुश हैं.

मालूम हो कि बेड़ो से दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात में जानेवाले 11 लोगों को एक अप्रैल को 14 दिनों के क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया था. जिन्हें क्वारेंटाइन का समय पूरा होने के बाद 16वें दिन घर छोड़ा गया था. इसमें करांजी का मरीज भी था.

19 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 20 अप्रैल को फिर से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भेजा. मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें प्रशासन द्वारा एंबुलेंस से रविवार को घर पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version