रांची : राजधानी में कोरोना का वायरस महिला थाना के साथ-साथ आरआरबी कैंप तक पहुंच गया है. मंगलवार को रांची से 21 नये काेरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसमें महिला थाना से दो पुलिसकर्मी, हिंदपीढ़ी थाना के तीन व धुर्वा आइआरबी कैंप का एक जवान शामिल है. वहीं मिलिट्री अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इरबा के एक निजी अस्पताल का रिसेप्शनिस्ट व भर्ती मरीज भी पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव मिले लोगों के सीधे संपर्क में आनेवाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है.
बुधवार को उनका सैंपल लिया जायेगा. वहीं किशोरगंज से मिले कोरोना पीड़ित महिला का बेटा भी जांच में पॉजिटिव मिला है. वह मां के साथ दो दिन पहले रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. इसके अलावा लोआडीह व कडरू से भी एक-एक संक्रमित मिले हैं. ये दोनों भी रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जिनका सैंपल जांच के लिए दो दिन पहले लिया गया था. इनके संपर्क में आनेवालों को चिह्नित किया जा रहा है.
कोरोना संक्रमित महिला की स्थिति गंभीर, आइसीयू में शिफ्ट : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल के सामान्य वार्ड में भर्ती एक महिला की स्थिति बिगड़ने पर मंगलवार को उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया. अब आइसीयू में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गयी है. डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि महिला 90 साल की है. उनका फेफड़ा काम नहीं कर रहा है.
पुलिस क्लब सील, इंस्पेक्टर से लेकर जमादार तक को किया गया कोरेंटिन
रांची . सुखदेवनगर थाना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया एएसआइ चडरी के आगे पुरानी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब (होटल लीलेक से नगर निगम जाने वाले रास्ते) में रहता था. इस कारण पुलिस क्लब को सील कर दिया गया है़ वर्तमान में पुलिस क्लब में 85 पुलिसकर्मी (इंस्पेक्टर से लेकर जमादार) तक रहते है़ं
सभी को क्ल्ब में ही कोरेंटिन किया गया है़ रांची जिला पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मो जहीर आलम ने बताया कि यहां के सभी पुलिसकर्मियों की जांच जरूरी है़ दूसरी ओर सुखदेवनगर थाना में अब भी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा है़ न ही पुलिसकर्मी मास्क पहन रहे है़ं
Post by : Pritish Sahay