झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, कल मिल सकती है छुट्टी
Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बढ़ते संख्या के बीच एक राहत की खबर रांची से आयी है. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, होम आइसोलशन पर रखी गयी उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. संभावना है कि बुधवार को रिम्स के कोविड वार्ड से मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छुट्टी मिल सकती है.
Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बढ़ते संख्या के बीच एक राहत की खबर रांची से आयी है. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, होम आइसोलशन पर रखी गयी उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. संभावना है कि बुधवार को रिम्स के कोविड वार्ड से मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छुट्टी मिल सकती है.
बता दें कि पिछले दिनों राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उनकी बेटी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. 7 जुलाई, 2020 को कोरोना टेस्ट में मंत्री का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, इससे पहले दो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. लेकिन, मंगलवार को तीसरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
Also Read: Jharkhand Corornavirus Live Update:
झारखंड में कोरोना का कहर जारी, जमशेदपुर में एक दिन में 4 लोगों की हुई मौत, राज्य में लग सकता है 15 दिनों का सख्त ‘लॉकडाउन’!
सोमवार को राज्य में 222 नये मामले
झारखंड में मंगलवार सुबह तक राज्य में कोरोना संक्रमितों के 222 नये मामले आये. इसमें बोकारो में 4, देवघर में 1, धनबाद में 27, पूर्वी सिंहभूम में 47, गढ़वा में 35, गिरिडीह में 9, गुमला में 5, हजारीबाग में 4, कोडरमा में 1, लोहरदगा में 1, पाकुड़ में 9, पलामू में 3, रामगढ़ में 4, रांची में 71 और साहिबगंज जिले में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
गढ़वा में 280 कोरोना संक्रमित
गढ़वा में अब तक 280 कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच गयी है. सोमवार को जिले में 35 नये मामले सामने आये. इस दौरान 97 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, जिले में 183 एक्टिव केस है.
Posted By : Samir ranjan.