Video : कोरोना ने फिर डराया, झारखंड में भी हाई अलर्ट
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है.
चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड भी हाई अलर्ट मोड में आ चुका है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है. चीन में जिस तरह से कोरोना के मामलें बढ़ रहें है उसे देखते हुए झारखंड में भी हाई अलर्ट है. उन्होंने कहा कि अभी चिंता करने की कोइ जरूरत नहीं है. बता दे कि चीन में बढ़ते कोरोना मामले के लिए जिम्मेदार सब वेरिएंट bf.7 के तीन मामलें भारत में भी सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में पिढली बार कोरोना के मामलों को देखते हुए इस बार राज्य सरकार हर पहलू पर अपनी नजर बनाएं हुए है. वह आगे कहते हैं कि अभी लोगों को उरने की जरूरत नहीं है. लेकिन पहले से ही सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. झारखंड में अगर पहले का कोरोना डाटा देखे तो राज्य में करीब साढ़े चार लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. इनमेो लगभग 5331 लोगों की कोरोना से मौत हो गइ थी. राज्य सरकार के लगातार प्रयास के बाद 5 दिसंबर 2022 को राज्य कोरोना मुक्त हो गया है लेकिन एक बार फिर से चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण राज्य में कोरोना संकट गहराने के असार है.