राजधानी रांची के इन 10 जगहों पर लगेगा जांच कैंप, यहां से पा सकते हैं पूरी जानकारी
रांची जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0651-2411144 जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके लोग कोरोना संबंधी चिकित्सकीय परामर्श भी ले सकते हैं. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सहित अस्पतालों में उपलब्ध बेडों के संबंध में भी सूचना प्राप्त कर सकेंगे.
Jharkhand News Coronavirus Update, Corona Test Centre In Ranchi Jharkhand रांची : शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से शहर के 10 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया जायेगा. कैंप में सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोग आकर अपना सैंपल दे सकते हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जांच कराने आने वाले लोग हर हाल में मास्क पहन कर आयें. साथ ही सेंटर में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करेंगे.
0651-2411144 पर मिलेगी कोरोना से जुड़ी सारी जानकारी :
रांची जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0651-2411144 जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके लोग कोरोना संबंधी चिकित्सकीय परामर्श भी ले सकते हैं. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सहित अस्पतालों में उपलब्ध बेडों के संबंध में भी सूचना प्राप्त कर सकेंगे.
24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम :
जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. वैसे लोग जो कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं, वे भी इस नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उनकी सहायता के लिए कंट्रोल रूम में मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
Posted By : Sameer Oraon