Corona Test In Ranchi : रांची में इन 10 जगहों पर करा सकते हैं कोरोना टेस्ट, जानिए कौन सा केंद्र है आपके सबसे नजदीक, ये है पूरी लिस्ट
Corona Test In Ranchi, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच तेजी से कोरोना की जांच की जा रही है. आप अपने नजदीकी केंद्र में जाकर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.
Corona Test In Ranchi, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के शहरी क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच तेजी से कोरोना की जांच की जा रही है. आप अपने नजदीकी केंद्र में जाकर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं.
झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर कोरोना टेस्ट भी किये जा रहे हैं. रांची के शहरी क्षेत्रों में 10 सेंटर पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
1. सीटीआई ट्रेनिंग सेंटर (हॉस्टल) SIRD के निकट, रातू रोड, रांची
2. गौरी दत्ता स्कूल ऑपोजिट रामविलास पेट्रोल पंप रातू रोड, रांची
3. हिंदी बालक मिडिल स्कूल पहाड़ी टोला शनि मंदिर के निकट
4. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सीसीएल कॉलोनी, कांके
5. राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली, रांची
6. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नियर मंदिर, अरगोड़ा
7. सेठ सीताराम विजयवर्गीय उच्च विद्यालय, डोरंडा
8. राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर, रांची
9. जिला स्कूल, शहीद चौक, रांची
10. सैनिक मार्केट, रांची
Posted By : Guru Swarup Mishra