Corona Update In Jharkhand Today : अब डीएसपी के कंधों पर होगी पुलिस कर्मियों संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी, जानिए कैसे करेंगे निरीक्षण

वर्तमान में देखा जा रहा है कि लगातार ब्रीफिंग और दिशा-निर्देश के अलावा वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार के बावजूद पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएसपी को आठ बिंदु पर कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. निरीक्षण के बाद डीएसपी एसएसपी को रिपोर्ट सौंपेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2021 1:05 PM

Jharkhand Corona Update, Ranchi News रांची : राजधानी समेत आसपास के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एसएसपी ने डीएसपी रैंक के अफसरों को जिम्मेवारी सौंपी है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने जारी किया है. उन्होंने लिखा है:

वर्तमान में देखा जा रहा है कि लगातार ब्रीफिंग और दिशा-निर्देश के अलावा वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार के बावजूद पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएसपी को आठ बिंदु पर कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. निरीक्षण के बाद डीएसपी एसएसपी को रिपोर्ट सौंपेंगे.

कैसे करेंगे निरीक्षण

  • डीएसपी अपने-अपने क्षेत्र के थानों और ओपी में जाकर विश्लेषण करेंगे कि कोरोना संक्रमित की संख्या क्यों बढ़ रही है.

  • संक्रमण से बचने के लिए पदाधिकारियों और कर्मियों को डीएसपी जागरूक करेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे.

  • डीएसपी देखेंगे कि थाना या ओपी में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध है या नहीं. वहां लोग कैसे रह रहे हैं.

  • थानों में सामाजिक दूरी का पालन, मास्क, पीपीइ किट व सैनिटाइजर का समुचित प्रयोग हो रहा है या नहीं.

  • क्या थानों में वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. थानों के बाहर ड्रॉप बॉक्स लगाये गये हैं या नहीं.

  • पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़ने के क्या तरीके अपना रहे हैं. खुद को सुरक्षित रख रहे हैं या नहीं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version