19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 2504 लोगों की गयी जान, मृतक के परिवारों को मिलेगी सहायता राशि

डीसी ने इस संबंध में नगड़ी, सोनाहातू, सिल्ली, लापुंग व खलारी के बीडीओ द्वारा लक्ष्य के अनुरूप एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जतायी. कोरोना से मारे गये लोगों के आश्रितों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री शत्रुंजय कुमार ने बताया कि पेंशन के लिए कुल प्राप्त 214 आवेदनों में से 64 योग्य पाये गये, जिनमें 37 आवदेनों को स्वीकृत किया गया. शेष 27 आवेदन प्रक्रिया में हैं. डीसी ने यथाशीघ्र आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया.

रांची : कोरोना काल में रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2504 लोगों की मौत हुई है. इन लोगों की मौत कोरोना से हुई है या किसी अन्य वजह से, जिला प्रशासन इसकी जांच करा रहा है. जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई होगी, उनके आश्रितों को राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के तहत सहायता राशि दी जायेगी. उक्त बातें डीसी छवि रंजन ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक में कही.

डीसी ने इस संबंध में नगड़ी, सोनाहातू, सिल्ली, लापुंग व खलारी के बीडीओ द्वारा लक्ष्य के अनुरूप एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं करने पर नाराजगी जतायी. कोरोना से मारे गये लोगों के आश्रितों को पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री शत्रुंजय कुमार ने बताया कि पेंशन के लिए कुल प्राप्त 214 आवेदनों में से 64 योग्य पाये गये, जिनमें 37 आवदेनों को स्वीकृत किया गया. शेष 27 आवेदन प्रक्रिया में हैं. डीसी ने यथाशीघ्र आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया.

मनरेगा दिवस पर पेंशन शिविर लगाने का निर्देश :

डीसी ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए प्रत्येक प्रखंड में हर गुरुवार को आयोजित किये जानेवाले मनरेगा दिवस पर पेंशन शिविर लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि शिविर में आवेदन वेरीफाई करनेवाले बीपीआरओ या अन्य कर्मी राशन कार्ड की सूची और बीपीएल सूची लेकर मौजूद रहें. ताकि, जो अर्हता पूर्ण करनेवाले आवेदक हैं, उनकी पेंशन तत्काल स्वीकृत की जा सके.

डीसी ने आवेदन को अस्वीकृत करने का कारण भी आवेदन में उल्लेख करने को कहा. आधार से संबंधित किसी कारण से पेंशन भुगतान में बाधा न आये, इसे लेकर उपायुक्त ने यूआइडी डीपीओ से भी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बीडीओ-सीओ से कहा कि आवेदन की स्वीकृति के समय निश्चित रूप से आधार लें. अगर किसी के पास आधार नहीं है, तो इस आशय का स्व घोषणा पत्र भी लें.

सात जुलाई तक ज्यादा से ज्यादा पेंशन के आवेदन स्वीकृत करें :

डीसी ने कहा कि सात जुलाई तक ज्यादा से ज्यादा पेंशन के आवेदन स्वीकृत करें. उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों और योग्य लाभुकों को कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा योजना से आच्छादित करना जिला के लिए उपलब्धि होगी.

खराब प्रदर्शन करनेवाले बीडीओ-सीओ को शोकॉज :

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया कि कई प्रखंडों में लक्ष्य के विरुद्ध 25 प्रतिशत से कम आवेदन स्वीकृत किये गये. इस पर नगड़ी, अरगोड़ा, बड़गाई सीओ और कांके, नामकुम, तमाड़, खलारी बीडीओ को शोकॉज करने का निर्देश दिया.

प्रवासी मजदूरों का लेबर कार्ड बनवाने का निर्देश :

डीसी ने कोरोना काल में आनेवाले प्रवासी मजदूरों का लेबर कार्ड बनवाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ, श्रम अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरों का लेबर कार्ड बनवायें, ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें