Ranchi Corona Update, Jharkhand Covid Helpline Ranchi रांची : कोविड-19 से राजधानीवासी परेशान हैं. लोग बेड व इलाज की आस में अस्पतालों की खाक छान रहे हैं. रांची जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए इंसीडेंट कमांडरों के मोबाइल नंबर भी जारी किये हैं. डीसी छवि रंजन के स्तर पर जारी मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर रहे हैं.
लेकिन कुछ इंसिडेंट कमांडरों के नंबरों को छोड़ दें, तो बाकी के नंबर या तो लगते नहीं या फिर कॉल लगने के बाद भी वे रिसीव नहीं करते. वहीं, निजी लैबों में टेस्टिंग के लिए नंबर जारी किये गये हैं. लेकिन, बुधवार को कोरोना जांच के लिए कई लैब से संपर्क करने की कोशिश की गयी. एक भी नंबर नहीं लगा.
ऐसी स्थिति तब है जब झारखंड हाइकोर्ट बार-बार कोरोना को लेकर की जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त कर चुका है. प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बात भी कही गयी है. लेकिन, रांची के अफसरान, सिर्फ नंबर जारी कर खानापूर्ति ही कर रहे हैं. लोगों को हो रही असुविधा का उन्हें इल्म तक नहीं है. रांची प्रशासन कागज पर खुद को बेहतर साबित करने में जुटा है, जबकि धरातल पर स्थिति उलट है. इस कारण प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है.
-
इंसीडेंट कमांडर व नामकुम सीओ सुरेंद्र उरांव के मोबाइल नंबर 8084490383 नंबर पर रात के 9:40 बजे फोन किया गया. फोन बजता रहा, पर फोन नहीं उठाया.
-
इंसीडेंट कमांडर व नगड़ी सीओ संतोष शुक्ला के मोबाइल नंबर 8608997363 पर रात के 9.45 बजे फोन लगाया गया. जिसमें यह बताया गया कि इस नंबर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
-
सीसीएल गांधीनगर के इंसीडेंट कमांडर शत्रुंजय कुमार को उनके मोबाइल नंबर 8750602550 पर रात के 9:45 पर फोन किया गया, लेकिन फोन व्यस्त रहा. रात के 9:50 बजे तक तीन बार फोन करने पर भी फोन व्यस्त ही रहा. रात के 10 बजे चौथी बार फोन करने पर काफी देर तक रिंग बजती रही, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. और रात के 10:12 तक उनका कोई रिस्पांस नहीं आया.
-
मनोज कुमार का मोबाइल नंबर-9973334099 और 9431827771 स्विच ऑफ बता रहा था.
-
इंसीडेंट कमांडर व हेहल सीओ ओमप्रकाश मंडल के मोबाइल नंबर 6201899663 नंबर पर फोन किया गया, तो उन्होंने एक बार में फोन उठाया. बेड की जानकारी दी.
-
मोबाइल नंबर-9471568618 पर प्रकाश कुमार ने बात की. पूछने पर बताया कि उनके क्षेत्र के अस्पताल में कहीं बेड खाली नहीं है.
-
विजय केरकेट्टा ने मोबाइल नंबर 6200890122, 7033921359 पर फोन उठाया और कहा कि आइसीयू और ऑक्सीजन का बेड फुल है.
-
रिम्स बरियातू के इंसीडेंट कमांडर शैलेश कुमार को मोबाइल नंबर 8986684439 पर बुधवार की रात 9:35 फोन किया गया. उन्होंने तुरंत फोन उठाया. यह पूछे जाने पर कि कई लोग यह शिकायत करते हैं कि इंसीडेंट कमांडर फोन नहीं उठाते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह हमेशा फोन उठाते हैं.
-
सदर अस्पताल रांची की इंसीडेंट कमांडर ब्रजलता को रात के 9:37 बजे उनके मोबाइल नंबर 8789003577 पर फोन किया गया. उन्होंने रिंग बजते ही तत्काल फोन उठाया. उन्होंने भी कहा कि वह हमेशा लोगों का फोन उठाती है.
-
पैथकाइंड लैब का हेल्पलाइन नंबर 7827949732 रात के 9.15 बजे स्वीच आफ बता रहा था.
-
एस शरण लैब का हेल्पलाइन नंबर 9507700001 9.17 बजे स्वीच ऑफ था.
-
माइक्रोप्रेस्सीस लैब के फोन नंबर पर 9.20 पर फोन किया गया. जिसमें कंप्यूटराइज्ड आवाज आ रही थी. लेकिन किसी से बात नहीं हो रहा था.
-
मैट्रिक्स लैब के फोन नंबर 9297970101 नंबर पर रात के 9.22 बजे फोन करने पर लगातार आधे घंटे तक बीप-बीप की आवाज आ रही थी.
-
डॉ लाल पैथ लैब के फोन नंबर 011-39885050 नंबर फाेन करने पर कंप्यूटराइज आवाज आ रही थी. लेकिन किसी से बात नहीं हुई.
-
एसआरएल डायग्नोस्टिक के फोन नंबर 0651-2244113 नंबर पर फोन करने पर यह नंबर केवल कोरोना हेलोट्यून सुना रहा था. नंबर पर किसी ने फोन नहीं उठाया.