15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची में ड्यूटी के वक्त अनुपस्थित रहने वालों डॉक्टरों पर को अल्टीमेटम, आज एक बजे तक दें योगदान वरना होगी कार्रवाई

डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रुना तिग्गा, डॉ मधु तंवर, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ शोभा किस्पोट्टा, डॉ अनुजा साधना कच्छप, डॉ सुम्मी, डॉ चंचल अशोक व अन्य हैं. इनके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों में किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो व अन्य शामिल हैं.

Ranchi Corona News, Jharkhand News रांची : कोरोना संक्रमण काल में भी कई ऐसे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. कार्यस्थल पर लगातार अनुपस्थित पाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने ऐसे 28 डॉक्टरों एवं 73 स्वास्थ्यकर्मियों की सूयी जारी की है. इन सभी को मंगलवार (27 अप्रैल) की दोपहर एक बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही हिदायत दी गयी है कि अगर वह नियत समय पर योगदान नहीं करते हैं, तो जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगा.

इनको दिया गया अल्टीमेटम :

डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रुना तिग्गा, डॉ मधु तंवर, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ शोभा किस्पोट्टा, डॉ अनुजा साधना कच्छप, डॉ सुम्मी, डॉ चंचल अशोक व अन्य हैं. इनके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों में किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो व अन्य शामिल हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें