15 से 18 साल के किशोरों को आज से लगने लगी कोरोना वैक्सीन, रांची में 2 लाख से अधिक बच्चों को लगेगा टीका
Jharkhand News: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि किशोरों को टीका देने से 18 से अधिक उम्र का टीकाकरण प्रभावित नहीं होना चाहिए. रांची में स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.
Jharkhand News: झारखंड में 15 से 18 साल के 23.98 लाख किशोरों का टीकाकरण आज (तीन जनवरी) से शुरू हो गया. किशोरों को को-वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है. रांची के मारवाड़ी स्कूल समेत अन्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्तों को आदेश जारी किया है.
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि किशोरों को टीका देने से 18 से अधिक उम्र का टीकाकरण प्रभावित नहीं होना चाहिए. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग हो. रांची जिले में सबसे अधिक 2,11,845 किशोरों को इसके लिए चिह्नित किया गया है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर, नये साल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश
कोरोना टीकाकरण को लेकर कोविन एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. ऑनलाइन के लिए एक मोबाइल नंबर से अब चार की बजाय छह का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. 15 से 18 साल और 18 से ऊपर की आयु वर्ग के टीकाकरण की व्यवस्था अलग-अलग करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: Jharkhand Weather Updates: ठंड से कब मिलेगी राहत, कब तक छाया रहेगा कोहरा, क्या बारिश के भी हैं आसार
Posted By : Guru Swarup Mishra