Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के रांची जिले में आज शुक्रवार (14 मई 2021) से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत की गई. वैक्सीनेशन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. सभी केंद्रों पर कुल 865 लोगों को टीका दिया गया.
रांची जिले में आज से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत की गई. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. इन सभी केंद्रों पर कुल 865 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. इसी तरह आज से पूरे झारखंड में 18 प्लस लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गयी. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह दिखा. रांची के शहरी क्षेत्र में केंद्रवार टीकाकरण की संख्या इस प्रकार है.
1. एटीआई हॉस्टल-90
2.सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट स्कूल, बरियातू रोड-94
3. वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड-97
4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर-96
5. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा-93
रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्र में केंद्रवार टीकाकरण की संख्या इस प्रकार है.
1. खलारी, चुरी पंचायत-71
2. सिल्ली, ओल्ड हॉस्पिटल-69
3. तमाड़, बुनियादी स्कूल-79
4. नामकुम हाईस्कूल-94
5. मांडर पंचायत भवन, मांडर-82
Posted By : Guru Swarup Mishra