Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए आज करें SLOT बुक, 29 व 30 मई के लिए ऐसे बुक करें SLOT, ये है समय
Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण जारी है. इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद SLOT बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. आप भी टीकाकरण कराना चाहते हैं, तो आज अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. 29 और 30 मई तक के लिए स्लॉट पब्लिश किया जायेगा.
Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण जारी है. इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद SLOT बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. आप भी टीकाकरण कराना चाहते हैं, तो आज अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. 29 और 30 मई तक के लिए स्लॉट पब्लिश किया जायेगा.
रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन जारी है. इसके तहत रांचीवासी आज 28 मई को स्लॉट बुक कर सकते हैं. दो दिनों यानी 29 और 30 मई तक के लिए SLOT पब्लिश किया जायेगा. इसमें जिले के अलग-अलग टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. बुकिंग के समय लाभुक अपनी सुविधानुसार केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं.
18 प्लस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही स्लॉट बुक होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से CoWIN एप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर SLOT बुक किया जा सकता है. स्लॉट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन ली जा सकती है. आपको बता दें कि जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है. वैक्सीनेशन की सुविधा वहीं उपलब्ध होगी. दूसरे केंद्र पर टीकाकरण नहीं करा सकेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra