राहत ! झारखंड में टीका लेने के बाद कोरोना की रफ्तार में भारी कमी, 27 लाख में सिर्फ इतने लोग संक्रमित
राज्य में 27 लाख 14 लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है. इसके बाद इनमें से 442 लोग (0.016 प्रतिशत) संक्रमित हुए हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि कहीं न कहीं टीका की वजह से लोग संक्रमण से बचे हैं. टीका सुरक्षा कवच का काम कर रहा है. टीका लेने के बाद बहुत कम लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं राज्य में पांच लाख 47 हजार 569 लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं. टीका का दूसरा डोज लेने के बाद 380 लोग (0.069 फीसदी) संक्रमित हुए हैं.
Corona Vaccination Update Jharkhand रांची : झारखंड में टीकाकरण के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. हालांकि इनकी संख्या काफी कम है. राज्य में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ है. अब तक 27 लाख 14 लोग टीका का पाला डोज ले चुके हैं. वहीं, पांच लाख 47,569 लोगों ने टीका का दूसरा डोज लिया है. इधर, एक मार्च से लेकर छह मई तक राज्य में कुल एक लाख 50,140 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें टीका लेने के बाद 822 लोग संक्रमित हुए हैं, जो कुल टीकाकरण का 0.034 प्रतिशत है.
टीका का पहला डोज लेने के बाद 0.016% हुए संक्रमित :
राज्य में 27 लाख 14 लोगों ने टीका का पहला डोज लिया है. इसके बाद इनमें से 442 लोग (0.016 प्रतिशत) संक्रमित हुए हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि कहीं न कहीं टीका की वजह से लोग संक्रमण से बचे हैं. टीका सुरक्षा कवच का काम कर रहा है. टीका लेने के बाद बहुत कम लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं राज्य में पांच लाख 47 हजार 569 लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं. टीका का दूसरा डोज लेने के बाद 380 लोग (0.069 फीसदी) संक्रमित हुए हैं.
टीका लेने वाले 25 लोगों की मौत :
राज्य में एक मार्च 2021 से लेकर छह मई तक कोरोना से 2389 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 25 वैसे लोग हैं, जिनकी मौत टीका लेने के बाद हुई है. हालांकि कुल मौत का यह 1.04 प्रतिशत है. इनमें टीका का पहला डोज लेने वाले 16 और दोनों डोज लेने वाले नौ लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिनकी मृत्यु हुई है, वे पहले से भी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे.
विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टीका का पहला डोज लेने के बाद धनबाद, रामगढ़ व पूर्वी सिंहभूम में एक-एक, हजारीबाग में चार, खूंटी में पांच व सरायकेला में चार संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं टीका दूसरा डोज लेने के बाद देवघर में दो, दुमका व सरायकेला में एक-एक तथा पश्चिमी सिंहभूम में पांच की मौत हुई है.
टीकाकरण के बाद 0.034 प्रतिशत ही लोग हुए संक्रमित
-
झारखंड में छह मई तक कुल टीकाकरण : 27,00014
-
कितने लोगों ने टीका का दूसरा डोज लिया : 547569
-
एक मार्च से छह मई तक कुल संक्रमित मिले : 150140
-
एक मार्च से छह मई तक 2389 मौत
-
टीका का पहला डोज लेने के बाद संक्रमित हुए : 442
-
टीका का दूसरा डोज लेने के बाद संक्रमित हुए: 380
-
टीका का पहला डोज के बाद 16 मौत
-
टीका का दूसरा डोज लेने के बाद हुई मौत : 09
Posted By : Sameer Oraon