Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के दिशोम गुरु व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सीएम हेमंत सोरेन ने आम लोगों से की ये अपील
Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए कोरोना टीकाकरण जारी है. आज सोमवार को रांची जिले के 54 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड के पूर्व सीएम, दिशोम गुरु व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से भी कोरोना टीका लेने की अपील की.
Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए कोरोना टीकाकरण जारी है. आज सोमवार को रांची जिले के 54 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड के पूर्व सीएम, दिशोम गुरु व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से भी कोरोना टीका लेने की अपील की.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज सोमवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कोरोना का टीका लगवाया. उन्होंने सभी राज्यवासियों से अपील है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. सीएम ने कहा कि कोरोना को है हराना, तो टीका जरूर लगवाना.
आज आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी ने कोरोना का टीका लगवाया। आप सभी राज्यवासियों से अपील है कि कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।
कोरोना को है हराना तो टीका जरूर लगवाना। pic.twitter.com/mP6TEGfjIl— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 10, 2021
रांची जिले में आज सोमवार (10 मई) को 54 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. आप अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं.
1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो
3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुंडू
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू
5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मांडर
9. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम
10. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी
11.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू
12. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू
13. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली
14. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़
15. अनगड़ा पंचायत
16. बेड़ो पंचायत
17. बुंडू पंचायत
18. बुढ़मू पंचायत
19. चान्हो पंचायत
20. कांके पंचायत
21. लापुंग पंचायत
22. मांडर पंचायत
23. नामकुम पंचायत
24. ओरमांझी पंचायत
25. रातू पंचायत
26. सोनाहातू पंचायत
27. सिल्ली पंचायत
28. तमाड़ पंचायत
29. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी
30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड
31. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवैक्सीन
32. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोविशील्ड
33.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोवैक्सीन
34. रिम्स कोविशील्ड
35. रिम्स कोवैक्सीन
36. कॉम0 सेन्टर अशोक नगर
37. पुलिस लाइन कोविशील्ड
38.पुलिस लाइन, कोवैक्सिन
39. विक्रमशिला हॉस्टल, ए टी आई कैंपस
40. आईएमए रांची
41. यू पी एच सी चुटिया
42. रेड क्रॉस
43. नेपाल हाउस
44. हाईकोर्ट
45. गवर्नमेंट स्कूल,बाजरा
46. हटिया स्कूल
47. प्रोजेक्ट बिल्डिंग
48. बूटी गवर्नमेंट मिड्ल स्कूल
49. रामलखन यादव, कॉलेज
50. संत फ्रांसिस स्कूल, लोवाडीह
51. रांची रेलवे स्टेशन
52. एस डी ए मिशन स्कूल, बरियातू
53. राँची वोमेन्स कॉलेज, साइंस ब्लॉक
54. रेलवे होस्पिटल मुरी
Posted By : Guru Swarup Mishra