Loading election data...

45 प्लस लोगों का होगा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विशेष चलंत टीकाकरण अभियान का किया शुभारंभ

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज शुक्रवार को रांची में हरी झंडी दिखाकर विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. कोरोना से बचाव के लिए विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में ये विशेष चलंत टीकाकरण अभियान मील का पत्थर साबित होगा. आपको बता दें कि इसके जरिए 45 प्लस लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 3:10 PM
an image

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज शुक्रवार को रांची में हरी झंडी दिखाकर विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. कोरोना से बचाव के लिए विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में ये विशेष चलंत टीकाकरण अभियान मील का पत्थर साबित होगा. आपको बता दें कि इसके जरिए 45 प्लस लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

आज से विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत रांची से की गई है. इसमें 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह रांची में शुरू हुआ है. जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जायेगी.


Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश से खेतों में लगी सब्जियां पानी में डूबीं, हजारीबाग के बड़कागांव में 32 लाख की सब्जियां हुईं बर्बाद

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हर किसी को वैक्सीन दिलाने के लिए सरकार तत्पर है. वैक्सीनेशन से इस जंग को जीतने में मदद मिलेगी. इसी दिशा में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज रांची से की गयी है. जल्द ही अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जायेगी. राज्य के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक टीका पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है और तेजी से इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ जंग में ये विशेष चलंत टीकाकरण अभियान मील का पत्थर साबित होगा. आपको बता दें कि इसके जरिए 45 प्लस लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन दी जायेगी. इसके लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए आज करें SLOT बुक, 29 व 30 मई के लिए ऐसे बुक करें SLOT, ये है समय

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version