रांची में 21.61 लाख वयस्कों को मुफ्त कोरोना टीका का प्रिकॉशन डोज देने का लक्ष्य
रांची के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर अगले 75 दिनों तक सभी वयस्कों को अगले 75 दिनों तक फ्री प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा. कल इस अभियान की शुरूआत हुई
रांची : रांची जिले के निर्धारित सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर अगले 75 दिन तक सभी वयस्कों (18 से 59 वर्ष) को मुफ्त में कोरोना टीका का प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस अभियान के तहत रांची जिले में 21,61,949 लोगों को प्रिकॉशन डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.
शुक्रवार को इस अभियान की विधिवत शुरुआत हुई. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार डॉ नमीता सिंह ने कोविड-19 प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ किया. इस दौरान डीएसपीएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गणेश चंद्र ने पहला प्रिकॉशन डोज लिया.
उधर, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने सदर अस्पताल में इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि यह विशेष टीकाकरण अभियान सदर अस्पताल सहित शहर के 19 टीकाकरण केंद्रों और जिले के सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चलेगा. सिविल सर्जन के अनुसार, 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण को भी स्कूल आधारित अभियानों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.
टीकाकरण में तेजी को लेकर केंद्र सरकार ने पहली जून से दूसरी बार हर-घर दस्तक 2.0 डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया था. विशेष टीकाकरण अभियान के पहले ही दिन सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर 150 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया. इस मौके पर डीपीएम समरेश सिंह, ओम प्रकाश पांडेय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.