17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में आज इन 54 केंद्रों पर टीकाकरण, जानिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कौन है आपका नजदीकी सेंटर, पढ़िए पूरी लिस्ट

Corona Vaccination In Jharkhand : रांची न्यूज : झारखंड के कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए पूरे राज्य में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है. आज मंगलवार को रांची जिले में कुल 54 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. आप अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.

Corona Vaccination In Jharkhand : रांची न्यूज : झारखंड के कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए पूरे राज्य में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है. आज मंगलवार को रांची जिले में कुल 54 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. आप अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.

रांची जिले में आज मंगलवार (11 मई) को इन 54 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है. आप वैक्सीन लेना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा

2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो

3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुंडू

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मांडर

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम

10. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंडवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन, आंशिक LOCKDOWN कितना रहा असरदार, पढ़िए CORONA पर जीत का क्या है प्लान

11.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू

12. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू

13. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली

14. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़

15. अनगड़ा पंचायत

16. बेड़ो पंचायत

17. बुंडू पंचायत

18. बुढ़मू पंचायत

19. चान्हो पंचायत

20. कांके पंचायत

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, झारखंड की सभी पंचायतों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी की होगी नियुक्ति, पढ़िए कैसे कोरोना काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनी हैं बैंक वाली दीदियां

21. लापुंग पंचायत

22. मांडर पंचायत

23. नामकुम पंचायत

24. ओरमांझी पंचायत

25. रातू पंचायत

26. सोनाहातू पंचायत

27. सिल्ली पंचायत

28. तमाड़ पंचायत

29. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी

30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना को लेकर संथाल परगना व पलामू प्रमंडल के सांसदों व विधायकों से किया संवाद, इस तारीख से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, तीसरी लहर को लेकर ये है तैयारी

31. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवैक्सीन

32. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोविशील्ड

33.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोवैक्सीन

34. रिम्स कोविशील्ड

35. रिम्स कोवैक्सिन

36. कॉम0 सेन्टर अशोक नगर

37. पुलिस लाइन कोविशील्ड

38.पुलिस लाइन, कोवैक्सीन

39. विक्रमशिला हॉस्टल, ए टी आई कैंपस

40. आई एम ए रांची

Also Read: झारखंड के साहिबगंज की बिटिया व एक्ट्रेस कल्याणी बनीं सेंसर बोर्ड की सदस्य, प्रेमातुर फिल्म में जल्द आयेंगी नजर, कोरोना को लेकर की ये अपील

41. यू पी एच सी चुटिया

42. रेड क्रॉस

43. नेपाल हाउस

44. हाईकोर्ट

45. गवर्नमेंट स्कूल,बजरा

46. हटिया स्कूल

47. प्रोजेक्ट बिल्डिंग

48. बूटी गवर्नमेंट मिड्ल स्कूल

49. रामलखन यादव, कॉलेज

50. संत फ्रांसिस स्कूल, लोवाडीह

51. रांची रेलवे स्टेशन

52. एस डी ए मिशन स्कूल, बरियातू

53. राँची विमेन्स कॉलेज, साइंस ब्लॉक

54. रेलवे हॉस्पिटल मुरी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें