Loading election data...

Corona Vaccination In Jharkhand : कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन, युवाओं एवं महिलाओं ने लगवायी वैक्सीन

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे के निर्देशानुसार किशोरगंज प्रखंड कांग्रेस कमेटी के वार्ड नंबर 28 में वार्ड अध्यक्ष मंटू गुप्ता की अध्यक्षता में न्यू मधुकम देवी मंडप रोड नंबर-5 में आज रविवार को कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. इसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगायी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 6:06 PM

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे के निर्देशानुसार किशोरगंज प्रखंड कांग्रेस कमेटी के वार्ड नंबर 28 में वार्ड अध्यक्ष मंटू गुप्ता की अध्यक्षता में न्यू मधुकम देवी मंडप रोड नंबर-5 में आज रविवार को कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. इसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगायी गयी.

कोरोना टीकाकरण शिविर का नेतृत्व अरविंद मिश्रा ने किया. इस कार्यक्रम में रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि इस क्षेत्र में गरीब लोग रहते हैं. अपनी रोजी रोटी के लिए वे बाहर निकलते हैं जिससे इस कोरोना का टीका लेने में वंचित हो जाते हैं. इसलिए इस पूरे क्षेत्र में लोगों का टीकाकरण कराने के लिए हम सब परिवार सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग को टीका लगाया जाए.

Also Read: झारखंड की बेटियों ने पेरिस में किया कमाल, भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड

वार्ड अध्यक्ष मंटू गुप्ता ने कहा कि इस शिविर में लगभग 210 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस कार्यक्रम में रांची महानगर के उदय प्रताप, अजय सिंह, अरविंद मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष अजय चौधरी, अमित प्रजापति, अनूप सोनी, जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार, प्रेम वर्मा, राजीव सिंह ने सहयोग किया.

Also Read: JAC Board 10th,12th Result 2021 : JAC की गाइडलाइन जारी, झारखंड के मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थी रिजल्ट से असंतुष्ट होने पर दे सकेंगे परीक्षा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version