Corona Vaccination In Ranchi : रांची में इन 46 केंद्रों पर लग रहा कोरोना का टीका, अपने नजदीकी सेंटर पर कराएं टीकाकरण, ये है पूरी लिस्ट
Corona Vaccination In Ranchi, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जांच में भी तेजी लायी जा रही है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज शुक्रवार (24 अप्रैल) को रांची जिले में 46 केंद्रों पर कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.
Corona Vaccination In Ranchi, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए जांच में भी तेजी लायी जा रही है. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज शुक्रवार (24 अप्रैल) को रांची जिले में 46 केंद्रों पर कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.
1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो
3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुंडू
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू
5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो
6. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग
8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मांडर
9. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम
10. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी
11.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू
12. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू
13. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली
14. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़
15. अनगड़ा पंचायत
16. बेड़ो पंचायत
17. बुंडू पंचायत
18. बुढ़मू पंचायत
19. चान्हो पंचायत
20. कांके पंचायत
21. लापुंग पंचायत
22. मांडर पंचायत
23. नामकुम पंचायत
24. ओरमांझी पंचायत
25. रातू पंचायत
26. सोनाहातू पंचायत
27. सिल्ली पंचायत
28. तमाड़ पंचायत
29. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी
30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड
31. राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवैक्सीन
32. रिम्स कोविशील्ड
33. रिम्स कोवैक्सीन
34.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड
35.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सीन
36. कॉम. सेन्टर अशोक नगर
37. पुलिस लाइन
38. आईएएस क्लब
39. आईएमए रांची
40. यूपीएचसी चुटिया
41. रेड क्रॉस
42. हाईकोर्ट
43. होटवार जेल
44. बूटी गवर्नमेंट स्कूल
45. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, धोबीघाट
46. रेलवे हॉस्पिटल, मुरी
Posted By : Guru Swarup Mishra