Corona Vaccination : कोरोना के संभावित संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने का प्रयास शुरू कर दिया है. रांची जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर में टीकाकरण के लिए 42 सेंटर बनाये हैं. यहां 18 प्लस के लिए बूस्टर डोज के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगायी जायेगी.
सीसीएल में 400 एवं मोरहाबादी में 300 डोज उपलब्ध
कोविशील्ड और कोर्बीवैक्स की उपलब्धता नहीं होने के कारण टीका केंद्रों पर सिर्फ को-वैक्सीन ही दिया जायेगा. आज सोमवार को सबसे ज्यादा टीके की डोज सीसीएल में 400 और मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम में 300 टीके की डोज उपलब्ध करायी गयी है.
ग्रामीण इलाके में टीकाकरण के 14 सेंटर
रांची जिले के ग्रामीण इलाके में कोरोना टीकाकरण को लेकर 14 सेंटर बनाये गये हैं. 15 से 17 साल के किशोर यहां टीकाकरण करा सकते हैं.
कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर सरकार की चिंता बढ़ी
इधर, कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन बीएफ-7 को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है. इससे राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ गयी है. सबसे बड़ी समस्या नये वेरिएंट की पहचान करने में आ रही है. पर्याप्त सैंपल के अभाव में राज्य में जीनोम मशीन होते हुए भी जांच नहीं हो पा रही है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार नयी व्यवस्था के प्रयास में जुटी है. इसके तहत झारखंड, बिहार और ओडिशा के स्वास्थ्य विभागों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जायेगा. तीनों राज्यों के पास जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन है, लेकिन सैंपल नहीं हैं. ऐसे में जो राज्य जांच के लिए तैयार होंगे, वहां पर अन्य दो राज्यों के सैंपल भेजे जायेंगे.