Corona Vaccination News : रांची में आज इन 48 केंद्रों पर मुफ्त में लगवा सकते हैं कोरोना का टीका, पढ़िए पूरी लिस्ट

Corona Vaccination News, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए जांच में तेजी लायी जा रही है. इतना ही नहीं, संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना का टीका भी लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 23 अप्रैल को रांची जिले में 48 केंद्रों पर कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2021 1:12 PM

Corona Vaccination News, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए जांच में तेजी लायी जा रही है. इतना ही नहीं, संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना का टीका भी लगाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 23 अप्रैल को रांची जिले में 48 केंद्रों पर कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है.

रांची जिले में कोरोना का टीका को लेकर 48 केंद्र बनाये गये हैं. आप यहां आकर मुफ्त में टीका लगवा सकते हैं. आप अपने नजदीकी केंद्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं. ये केंद्र हैं-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (अनगड़ा), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बेड़ो), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बुंडू), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बुढ़मू), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (चान्हो),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(कांके), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (लापुंग),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (मांडर),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(नामकुम),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (ओरमांझी),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(रातू),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सोनाहातू),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(सिल्ली),सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(तमाड़),अनगड़ा पंचायत, बेड़ो पंचायत, बुंडू पंचायत,बुढ़मू पंचायत, चान्हो पंचायत एवं कांके पंचायत में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है.

Also Read: कोरोना काल में हवाई यात्रा करनी है, तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो रांची एयरपोर्ट पर नहीं होगी परेशानी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रांची जिले में इन केंद्रों पर भी मुफ्त में कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. लापुंग पंचायत, मांडर पंचायत, नामकुम पंचायत, ओरमांझी पंचायत, रातू पंचायत, सोनाहातू पंचायत, सिल्ली पंचायत,तमाड़ पंचायत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन,रिम्स कोविशील्ड, रिम्स कोवैक्सिन,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन, कॉम0 सेन्टर अशोक नगर,सी आई एस एफ,पुलिस लाइन,आई ए एस क्लब,आई एम ए रांची,यू पी एच सी चुटिया,रेड क्रॉस,नेपाल हाउस, हाईकोर्ट,होटवार जेल,बूटी गवर्नमेंट स्कूल, गवर्नमेंट मिड्ल स्कूल, धोबीघाट, प्रोजेक्ट भवन. रांची में 48 केंद्रों पर मुफ्त में लगवा सकते हैं कोरोना का टीका तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए कैसा रहेगा आज का मौसम, ये है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version