झारखंड के 56.66 लाख लोगों को अब तक नहीं लगी कोरोना की वैक्सीन, रांची की 4 लाख आबादी को नहीं लग सका टीका
Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए रोज 3.77 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज देनी होगी, लेकिन मुश्किल से रोज 50 से 55 हजार लोगों को कोरोना की पहली डोज का टीका लग पा रहा है.
Jharkhand News: झारखंड की 56,66,284 आबादी को कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं लग पायी है. स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र वाली 2,41,21,312 आबादी को टीके की दोनों डोज देने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी तक 1,84,55,028 को ही मुश्किल से कोरोना की पहली डोज लग पायी है यानी लक्ष्य के 23 फीसदी को टीका नहीं मिला है. वहीं, टीके की दूसरी डोज 1,11,15,555 को ही लगी है, जो लक्ष्य का मात्र 46 फीसदी है.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए रोज 3.77 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज देनी होगी, लेकिन मुश्किल से रोज 50 से 55 हजार लोगों को कोरोना की पहली डोज का टीका लग पा रहा है. झारखंड के लोहरदगा जिले में 68 और पलामू जिले में 70 फीसदी टीकाकरण हुआ है, जिस कारण यह ऑरेंज जोन में है.
रांची की चार लाख आबादी कोरोना टीका से वंचित है. रांची जिले में भी 18 साल से ऊपर की 21,30,936 आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 17,30,428 लोगों को ही अभी तक कोरोना की पहली डोज का टीका लग पाया है यानी लक्ष्य के 81 फीसदी को पहली डोज लगी है और 19 फीसदी लोग अभी भी वंचित हैं.
रिपोर्ट: राजीव पांडेय