झारखंड के 56.66 लाख लोगों को अब तक नहीं लगी कोरोना की वैक्सीन, रांची की 4 लाख आबादी को नहीं लग सका टीका

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए रोज 3.77 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज देनी होगी, लेकिन मुश्किल से रोज 50 से 55 हजार लोगों को कोरोना की पहली डोज का टीका लग पा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 3:13 PM

Jharkhand News: झारखंड की 56,66,284 आबादी को कोरोना टीका की एक भी डोज नहीं लग पायी है. स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र वाली 2,41,21,312 आबादी को टीके की दोनों डोज देने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी तक 1,84,55,028 को ही मुश्किल से कोरोना की पहली डोज लग पायी है यानी लक्ष्य के 23 फीसदी को टीका नहीं मिला है. वहीं, टीके की दूसरी डोज 1,11,15,555 को ही लगी है, जो लक्ष्य का मात्र 46 फीसदी है.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य पाने के लिए रोज 3.77 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज देनी होगी, लेकिन मुश्किल से रोज 50 से 55 हजार लोगों को कोरोना की पहली डोज का टीका लग पा रहा है. झारखंड के लोहरदगा जिले में 68 और पलामू जिले में 70 फीसदी टीकाकरण हुआ है, जिस कारण यह ऑरेंज जोन में है.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

रांची की चार लाख आबादी कोरोना टीका से वंचित है. रांची जिले में भी 18 साल से ऊपर की 21,30,936 आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 17,30,428 लोगों को ही अभी तक कोरोना की पहली डोज का टीका लग पाया है यानी लक्ष्य के 81 फीसदी को पहली डोज लगी है और 19 फीसदी लोग अभी भी वंचित हैं.

Also Read: डायन का डंक: झारखंड से ऐसे जड़ से खत्म होगी डायन कुप्रथा, ‘गरिमा’ से धीरे-धीरे धुल रहा ये सामाजिक कलंक

रिपोर्ट: राजीव पांडेय

Next Article

Exit mobile version