Corona Vaccine : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर झारखंड में क्या है तैयारी, वैक्सीन में किन्हें मिलेगी प्राथमिकता, पढ़िए ये रिपोर्ट

Corona Vaccine : रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं. झारखंड में जल्‍द कोरोना वैक्‍सीन आ सकती है. राजधानी रांची में वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण और अन्य प्रबंध को लेकर मंथन शुरू है. वैक्‍सीन वितरण को लेकर सूची तैयार की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर झारखंड में कोल्ड चेन को दुरुस्त किया जा रहा है. रांची के सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने जानकारी दी कि सदर अस्पताल में कोल्ड चेन की व्यवस्था अच्छी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 3:11 PM
an image

Corona Vaccine : रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं. झारखंड में जल्‍द कोरोना वैक्‍सीन आ सकती है. राजधानी रांची में वैक्सीन के भंडारण से लेकर वितरण और अन्य प्रबंध को लेकर मंथन शुरू है. वैक्‍सीन वितरण को लेकर सूची तैयार की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर झारखंड में कोल्ड चेन को दुरुस्त किया जा रहा है. रांची के सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने जानकारी दी कि सदर अस्पताल में कोल्ड चेन की व्यवस्था अच्छी है.

Also Read: झारखंड के 12.93 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ, किसानों के खातों में ऐसे ट्रांसफर होगा पैसा

झारखंड में कोरोना वैक्सीन को स्टेट हेड क्वार्टर में रखा जायेगा. वॉक इन फ्रीजर और वॉक इन कूलर के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन कर इसे जिला स्तर पर भेजा जायेगा. वहां कोल्ड चेन प्वाइंट तैयार किये गये हैं. रांची के सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि जहां-जहां कोरोना की वैक्सीन भेजी जायेगी, वहां ड्राइ स्पेस एरिया बनाया जायेगा. इस ड्राइ स्पेस एरिया में सीरिंज, हब कटर के अलावा अन्य सामानों का भंडारण किया जायेगा. बताया जा रहा है कि वॉक इन फ्रीजर में -25 डिग्री तापमान में वैक्सीन को रखा जा सकेगा.

Also Read: खलिहान में लगी आग में दो जिंदा जले, एक की स्थिति गंभीर, गिरिडीह विधायक ने परिजनों को दिया मुआवजा का आश्वासन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर झारखंड में कोल्ड चेन को दुरुस्त किया जा रहा है. कुछ नए कोल्ड स्टोरेज के लिए भी जगह की तलाश की जा रही है. इस दौरान वॉक इन फ्रीजर की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार झारखंड में तीन चरणों में वैक्सीन देने की संभावना है. पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी, पारा मिलिट्री कर्मी आदि) और तीसरे चरण में शेष लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. इसमें बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Also Read: झारखंड के जामताड़ा में बनेगा एयरपोर्ट, युवा बनेंगे पायलट, विधायक इरफान अंसारी के प्रस्ताव पर सीएम हेमंत सोरेन गंभीर, दिया ये निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version