Corona Vaccine Update in Jharkhand : झारखंड के निजी अस्पतालों में अब इतने घंटे लगेंगे कोरोना का टीका, झारखंड सरकार ने दिया आदेश
रांची जिला में कोरोना टीकाकरण व जांच बढ़ाने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने निर्देश जारी किया है. शुक्रवार को डीसी ऑफिस में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हेल्थ केयर वर्कर व फील्ड वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर कितने लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है,
Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand corona vaccine update रांची : झारखंड में कोरोना टीकाकरण के लिए चिह्नित सभी निजी अस्पतालों को 24 घंटे टीकाकरण की अनुमति दे दी गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इस बाबत सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि सभी योग्य निजी स्वास्थ्य संस्थानों को केवल कोविड-19 के टीके तय कीमत पर उपलब्ध करवायें. उन्हें लॉजिस्टिक यथा सिरींज, हब कटर आदि उपलब्ध नहीं करवाना है.
टीका से वंचित स्वास्थ्य कर्मी व फील्ड वर्कर को टीकाकरण का निर्देश :
रांची जिला में कोरोना टीकाकरण व जांच बढ़ाने के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने निर्देश जारी किया है. शुक्रवार को डीसी ऑफिस में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हेल्थ केयर वर्कर व फील्ड वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर कितने लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है,
इसकी विस्तृत जानकारी लेने की जरूरत है. बचे हुए फील्ड लेवल व हेल्थ केयर वर्कर्स की योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण होना चाहिए. मौके पर उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सह टीकाकरण प्रभारी लोकेश मिश्रा व अन्य थे.
राज्य में 11483 को मिला टीका का पहला डोज
राज्य में शुक्रवार को कुल 11483 का टीका का पहला डोज दिया गया. इनमें 7887 बुजुर्ग व कोमिर्बिड हैं. 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान में राज्य में अबतक कुल 337309 का पहले डोज का टीकाकरण हो चुका है. इनमें 309471 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर हैं. जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 25249 व 45 वर्ष से अधिक आयु के कोमिर्बिड 2589 को टीका लग चुका है. शुक्रवार को 7271 ने दूसरे डोज का टीका लिया है. राज्य में अब तक 54489 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरे डोज का भी टीका ले लिया है.
Posted By : Sameer Oraon