Loading election data...

Corona Vaccine Update In Jharkhand : कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य था 15761 स्वास्थ्यकर्मियों पर, लेकिन लगा 7158 को ही

कोरोना टीका लगाने के मामले झारखंड अपने तय लक्ष्य से बेहद पीछे, 15761 स्वास्थ्यकर्मियों से 7158 को ही लगा टीका

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2021 11:28 AM
an image

corona vaccine latest news in jharkhand, jharkhand corona vaccine status रांची : झारखंड में सोमवार को 153 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण हुआ. इन केंद्रों पर 15761 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था, पर 7158 को ही टीका लगा. जो लक्ष्य का 45 प्रतिशत है. सोमवार को दो स्वास्थ्यकर्मियों ने एइएफआइ रिपोर्ट की. दोनों को मामूली उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

वहीं, सोमवार से कोवैक्सीन का टीका लगाना शुरू हो गया. धनबाद में कोवैक्सीन के लिए एक सेंटर में 100 लोगों काे कोवैक्सीन देना था, लेकिन 20 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगाया गया. गौरतलब है कि 24 जनवरी को भारत सरकार ने कोवैक्सीन का 37,760 डोज भेजा था. इससे पूर्व कोविशील्ड का ही टीका लगाया जा रहा था.

रांची में 1153 को लगा टीका : रांची में सोमवार को 12 केंद्रों पर टीकाकरण का लक्ष्य 1787 था, लेकिन 1153 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगा. गढ़वा में 27, जमशेदपुर में 431, देवघर में 410, हजारीबाग में 163 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया.

सैमफोर्ड अस्पताल में टीकाकरण शुरू

सैम्फोर्ड अस्पताल में सोमवार से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया. अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों का कोरोना टीका लगाया गया. पहला टीका आयुष चौधरी को लगाया गया. टीका अभियान की शुरुआत सीइओ धनंजय ओझा ने की. उन्होंने बताया कि टीका सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को लगाया जायेगा.

टीकाकरण प्रोटोकॉल के तहत आराम कक्ष भी बनाया गया है, मेडिकल डायरेक्टर डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि टीका के लिए स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह है. शुभारंभ के समय डॉ गणेश कुमार, दिवाकर मेहता, वीरेंद्र पांडेय, जयंत कुमार, नेहा प्रसाद, हिमांशु कुमार, विनीत कुमार, सूरज दुबे व अशोक दुबे मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version