रांची : इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और बुधवार सुबह कोरोना (कोविड-19) का टीका ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप झारखंड पहुंच गयी. ठीक सुबह 9:01 बजे मुंबई से चला स्पाइसजेट का विशेष एयर थर्मल कार्गो विमान राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. अचानक वहां एयरपोर्ट पर चहलकदमी तेज हो गयी. आवाज सुनायी दी, आ गया… कोरोना का टीका आ गया…! इसके साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ से लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों तक के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी.
गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट अॉफ पुणे द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में झारखंड को वैक्सीन के 16,200 वायल मिले हैं. कोविशील्ड वैक्सीन का एक वायल पांच एमएल का होता है. इसमें 0.5 एमएल के 10 डोज हैं, जिससे 10 लोगों का टीका लगाया जा सकता है. यानी झारखंड में पहले चरण में राज्य के करीब 1.62 लाख लोगों को टीका दिया जायेगा.
कड़ी सुरक्षा के बीच डिपो तक पहुंचा वैक्सीन :वैक्सीन को एयरपोर्ट से नामकुम आरसीएच स्थित डिपो ले जाने के लिए यहां पहले से ही अत्याधुनिक कूलिंग वैन तैयार रखी गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन डिपो लाया गया. एस्कार्ट गाड़ी एयरपोर्ट से नामकुम आरसीएच तक कूलिंग वैन के साथ चल रही थी.
नामकुम पहुंचते ही डिपो का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया. डिपो में अलग-अलग जिलों के लिए कूलिंग वाहन लगे थे. शाम होते-होते सभी जिलों के लिए वैक्सीन डिस्पैच कर दिया गया. जहां जिलों को सिविल सर्जन इसे रिसीव कर अपने शीत केंद्रों में रखेंगे.
16 से शुरू होगा टीकाकरण अभियान : झारखंड समेत पूरे देश में 16 जनवरी से कोराना के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा. सबसे अधिक रांची के लिए 18,970 डोज भेज गये हैं. टीके को दो से आठ डिग्री के तापमान में रखा जाना है. टीकाकरण के लिए 129 केंद्र बनाया गये हैं, जहां पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों की टीका दिया जायेगा. उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण होगा.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड का पहला टीका वे लगवायेंगे. टीका आने के बाद मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभाग का कप्तान होने के नाते मेरा दायित्व है कि अगर किसी भी स्वास्थ्यकर्मी के मन में जरा सा भी डर या संकोच है, तो मैं उसे दूर करूं. मंत्री ने कहा कि बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप आयी है. 15 दिन बाद दूसरी खेप आयेगी.
मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि पहली खेप में कोविशील्ड के 1.62 लाख डोज झारखंड को दिये गये हैं. इनमें चिह्नित 61,800 स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 35 हजार डोज सेना के जवानों को भी दिये जायेंगे. रामगढ़ और रांची स्थित सेना के कैंप में जरूरत के मुताबिक कोविशील्ड के डोज भेजे जायेंगे.
मंत्री ने कहा : टीके पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. किसी को क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग भाजपा-कांग्रेस में भेद नहीं करता. मैंने केंद्र से राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका दिलाने का आग्रह किया है. झारखंड गरीब राज्य है. यहां सभी को मुफ्त टीका मिलना चाहिए.
16,200 वायल पहुंचे हैं पहली खेप में
15 दिन बाद आयेगी दूसरी खेप
1.62 लाख डोज बनेंगे कोरोना टीका के इससे
18,970 डोज (सबसे अधिक) भेजे गये हैं रांची के लिए
1,61,800 स्वास्थ्यकर्मियों और
35,000 सेना के जवानों को दिये जायेंगे टीके
एक वायल में
05 एमएल वैक्सीन है
10 लोगों को लगेगा टीका
रांची 18970
धनबाद 11750
गिरिडीह 11190
बोकारो 10700
प सिंहभूम 9310
पू सिंहभूम 8070
गुमला 7850
हजारीबाग 6770
गोड्डा 6500
गढ़वा 6350
सरायकेला 6140
देवघर 6040
साहिबगंज 5840
रामगढ़ 5710
दुमका 5680
जामताड़ा 5190
चतरा 5100
पलामू 4160
कोडरमा 3950
सिमडेगा 3870
लातेहार 3820
पाकुड़ 3770
लोहरदगा 3140
खूंटी 1990
कुल 161860
Posted By : Sameer Oraon